10 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने 17 साल से कम की उम्र में डेब्यू किया

10 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने 17 साल से कम की उम्र में डेब्यू किया
10 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने 17 साल से कम की उम्र में डेब्यू किया

क्रिकेट में कम उम्र में अगर डेब्यू का जिक्र हो तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का ही नाम सामने आता है। सचिन तेंदुलकर ने 16 साल 205 दिन की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर थे। हालाँकि आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय महिला टीम की 9 ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 17 साल से कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Ad

पुरुष क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कुवैत के मीत भवसार हैं, जिन्होंने 14 साल 211 दिन की उम्र में मालदीव्स के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। पाकिस्तान के हसन रज़ा के नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 14 साल 227 दिन की उम्र में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। सबसे कम में उम्र में वनडे डेब्यू का रिकॉर्ड भी हसन रज़ा (14 साल 233 दिन vs ज़िम्बाब्वे) के नाम ही है।

यह भी पढ़ें - एक ही टेस्ट में शतक और 0 बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट

महिला क्रिकेट में डेब्यू करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी जर्सी की निया ग्रेग हैं, जिन्होंने सिर्फ 11 साल 40 दिन की उम्र में फ्रांस के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। महिला टेस्ट और वनडे में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की सज्जीदा शाह (12 साल 178 दिन एवं 12 साल 171 दिन) के नाम है, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

आइये नज़र डालते हैं 10 ऐसे भारतीय क्रिकेटरों पर जिन्होंने 17 साल से कम की उम्र में डेब्यू किया:

# सचिन तेंदुलकर (16 साल 205 दिन)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पुरुष क्रिकेट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 17 साल से कम की उम्र में अपना डेब्यू किया। 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में सचिन ने 16 साल 205 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सचिन ने यह रिकॉर्ड 16 साल 238 दिन की उम्र में बनाया था, जब 18 दिसंबर 1989 को उन्होंने गुजरांवाला में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।

Ad

नोट - आगे के स्लाइड में उम्र के हिसाब से खिलाड़ियों के नाम दिए गए हैं

शैफाली वर्मा
शैफाली वर्मा

# गार्गी बैनर्जी (14 साल 165 दिन)

गार्गी बैनर्जी भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1 जनवरी 1978 को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मैच में सिर्फ 14 साल और 165 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था। गार्गी बैनर्जी का रिकॉर्ड पिछले 42 साल में कोई नहीं तोड़ पाया है।

Ad

# शैफाली वर्मा (15 साल और 239 दिन)

24 सितम्बर 2019 को सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की नई ओपनर ने सिर्फ 15 साल और 239 दिन की उम्र में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वह भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली खिलाड़ी भी बनीं। इसके अलावा वह भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं।

# रजनी वेणुगोपाल (15 साल 283 दिन)

रजनी वेणुगोपाल ने 7 मार्च 1985 को कटक में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और सबसे कम उम्र (15 साल 283) में टेस्ट डेब्यू करने वाली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। इसके बाद 15 मार्च 1985 को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही पटना में 15 साल 291 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था।

ऋचा घोष
ऋचा घोष

# तिरूष कामिनी (16 साल 136 दिन)

13 दिसंबर 2006 को जयपुर में तिरुष कामिनी ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 16 साल और 136 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था। भारत की तरफ से वनडे डेब्यू के मामले में वह तीसरी सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

Ad

# ऋचा घोष (16 साल और 137 दिन)

12 फरवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में ऋचा घोष ने 16 साल और 137 दिन की उम्र में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और भारत की तरफ से टी20 डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी भी बनी थीं।

# नीलिमा जोगलेकर (16 साल 184 दिन)

1 जनवरी 1978 को वर्ल्ड कप के मैच में नीलिमा जोगलेकर ने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ 16 साल 184 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था। इसी मैच में गार्गी बैनर्जी ने भारतीय रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक कायम है।

मिताली राज -स्मृति मंधाना
मिताली राज -स्मृति मंधाना

# स्नेहा दीप्ति (16 साल 204 दिन)

स्नेहा दीप्ति ने 2 अप्रैल 2013 को बड़ौदा में बांग्लादेश के खिलाफ 16 साल और 204 दिन की उम्र में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके 10 दिन बाद अहमदाबाद में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही 16 साल और 214 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था।

Ad

# मिताली राज (16 साल 205 दिन)

भारतीय टीम की महान बल्लेबाज और दिग्गज कप्तान मिताली राज ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन कींस में 16 साल और 205 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था। गौरतलब है कि मिताली राज अभी भी भारत की तरफ से खेल रही हैं और उनका करियर लगभग 21 सालों का हो गया है।

# स्मृति मंधाना (16 साल और 261 दिन)

भारतीय टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 5 अप्रैल 2013 को बड़ौदा में बांग्लादेश के खिलाफ 16 साल और 261 दिन की उम्र में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके पांच दिन बाद अहमदाबाद में 10 अप्रैल 2013 को स्मृति ने बांग्लादेश के खिलाफ ही 16 साल और 266 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications