2 बल्लेबाज जिनके नाम राजकोट में दर्ज है T20I शतक, सूर्यकुमार यादव भी मचा चुके हैं धमाल

India v Australia - ODI Series: Game 3 - Source: Getty
India v Australia - ODI Series: Game 3 - Source: Getty

T20I century in Rajkot: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का रोमांच जारी है। सीरीज में दो मैच हो चुके हैं और इनमें टीम इंडिया ने ही बाजी मारी है। कोलकाता में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की थी, वहीं चेन्नई में टीम इंडिया को तिलक वर्मा ने जबरदस्त पारी से आखिरी ओवर में जीत दिलाने का काम किया था। अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर भारतीय दो साल बाद कोई टी20 मैच खेलती नजर आएगी। उसकी नजर जीत के साथ सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी।

Ad

भारत और इंग्लैंड की तरफ से अभी तक दोनों ही मैचों में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया है। फैंस को बल्लेबाजों के द्वारा धुआंधार पारियां देखने को मिली हैं लेकिन शतक का इंतजार जारी है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे टी20 में किसी न किसी के बल्ले से शतक जरूर देखने को मिले। इसी के मद्देनजर हम उन 2 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने राजकोट के मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ा है।

2. सूर्यकुमार यादव

भारत के लिए राजकोट में टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार ने साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ तबाही मचाने का काम किया था और भारतीय टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी। मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और इसे सूर्यकुमार ने बिलकुल सही साबित किया था। सूर्यकुमार ने बेहतरीन शतक बनाया था और 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के भी देखने को मिले थे। टीम इंडिया ने इस मैच में श्रीलंका को 91 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

Ad

1. कॉलिन मुनरो

राजकोट में सबसे पहला T20I शतक न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर कॉलिन मुनरो के बल्ले से आया था। मुनरो ने साल 2017 में भारत के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए मुनरो ने 58 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 196/2 का स्कोर बनाया था, जवाब में टीम इंडिया 7 विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications