2 भारतीय खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रहे स्टार और दो जिन्होंने किया निराश

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credit: Getty Images)
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credit: Getty Images)

IND vs NZ Final Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला गया। इसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 254/6 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली।

Ad

न्यूजीलैंड बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाया लेकिन उसने गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर भारत को छोटे टारगेट को भी आसानी से नहीं हासिल कर ने दिया। हालांकि, टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अच्छे से मोर्चा संभाला और 12 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल को अपने नाम किया। टीम इंडिया की जीत में कुछ खिलाड़ियों का योगदान सराहनीय रहा लेकिन कुछ ने निराश भी किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 2 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो फाइनल में स्टार रहे और दो जो पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुए।

4. मोहम्मद शमी - फ्लॉप

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में पूरी तरह से बेरंग नजर आए। शमी ने शुरुआत में जरूर कुछ ठीक गेंदबाजी की लेकिन आखिरी में उनकी जमकर धुनाई हो गई। उन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया लेकिन इस दौरान 74 रन लुटा दिए।

3. कुलदीप यादव - स्टार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले कुलदीप यादव को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे और यहां तक कहा जा रहा था कि उन्हें ड्रॉप कर हर्षित राणा या फिर वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया जाना चाहिए। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप पर भरोसा बरकरार रखा और वह इस पर खरे भी उतरे। कुलदीप ने न्यूजीलैंड के दो खतरनाक बल्लेबाज रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को चलता किया, जिससे कीवी टीम की पारी लड़खड़ा गई। मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में 40 रन खर्च किए और 2 विकेट झटके।

Ad

2. विराट कोहली - फ्लॉप

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में ओपनर्स की अच्छी शुरुआत का फायदा उठाकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक ले जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोहली 20वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

1. रोहित शर्मा - स्टार

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला और उन्होंने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित ने कीवी गेंदबाजों के खिलाफ शुरुआत से ही हमला बोला और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रोहित ने 83 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। उन्हें अपनी पारी के लिए लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications