क्रिकेट के सबसे मुश्किल फॉर्मेट टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है। इस प्रारूप में खिलाड़ी को अच्छा करने के लिए बेहद धैर्य और योग्य होना पड़ता है। टेस्ट प्रारूप में ऑलराउंडर का रोल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। ऑलराउंडर के पास गेंद और बल्ले दोनों से मैच बदलने का हुनर होता है और जिस टीम के पास जितने अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद होंगे, उसे उतना ही फायदा होगा।यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनायाबल्लेबाज के लिए टेस्ट शतक और गेंदबाज के लिए पांच विकेट लेना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है और ऐसा कर पाना सबके लिए आसान नहीं होता है । हालाँकि कुछ दिग्गज ऑलराउंडर ऐसे भी हुए हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर यह दोनों ही उपलब्धियां हासिल की हैं। विश्व क्रिकेट के कुछ महान ऑलराउंडर कपिल देव, इयान बॉथम जैक कैलिस, गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ऑलराउंडर एक शानदार मुकाम हासिल किया। इस आर्टिकल में हम उन 2 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार एक टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट हासिल किये हो।#2 रविचंद्रन अश्विन (3)A 5-wicket haul followed by an excellent 💯 for the 3rd time in a Test!The magnificent @ashwinravi99 has brought up his 5th Test century and his first in Chennai. What a game is the local hero having. 🤩💪🏾 #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/dUni7KkLYc— BCCI (@BCCI) February 15, 2021रविचंद्रन अश्विन को ज्यादातर उनकी गेंदबाजी के लिए ही जाना जाता है लेकिन अश्विन ने कई बार अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वो बल्लेबाजी में भी कम नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में अश्विन ने पांच विकेट लिए और इसके बाद भारत की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक लगाया। अश्विन इससे पहले एक टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट का कारनाम दो बार कर चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने यह उपलब्धि दोनों बार वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी।