IND vs ENG: 2 भारतीय खिलाड़ी जिनका दूसरे टी20 में प्लेइंग 11 से कटेगा पत्ता! दिग्गज की आखिरकार होगी वापसी? 

Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

Team India Playing 11 for 2nd T20I vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद, अपने सभी विकेट गंवाकर 132 रन बनाए थे। इंग्लैंड का ये हाल भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के चलते हुआ।

Ad

इस छोटे टारगेट को हासिल करने में टीम इंडिया को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और 34 गेंदों पर 79 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। अभिषेक की इस पारी की बदौलत भारत ने इस टारगेट को 13वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भले ही सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की ओर से इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद दूसरे टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 2 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जिनका इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।

2. नितीश रेड्डी

ऑस्ट्रेलिया में अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस के दिल जीतने वाले नितीश रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी चुना गया है। रेड्डी पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने में कामयाब रहे। हालांकि, मैच के दौरान उनको गेंदबाजी नहीं मिली। इसी के साथ रेड्डी की बल्लेबाजी भी नहीं आई।

चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 रेड्डी को बेंच पर बैठाया जा सकता है और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं। सुंदर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी चुने गए हैं। ऐसे में इस सीरीज में कुछ मुकाबले खेलकर वो अपनी लय हासिल कर सकते हैं, जिसका फायदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया को मिलेगा।

1. रवि बिश्नोई

दाएं हाथ के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पहले टी20 में अपनी गेंदबाजी का जलवा नहीं बिखेर पाए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन दिए थे। एक तरफ बिश्नोई जहां विकेट लेने के लिए तरसते दिखे, वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट झटके। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि बिश्नोई को दूसरे टी20 में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। बिश्नोई को बाहर करके मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है, जो पहले टी20 में नहीं खेले थे। शमी के आने से भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications