3 एक्ट्रेस जो खुलेआम कर चुकी हैं क्रिकेटर्स के लिए अपने प्यार का इजहार

इशिता राज
विराट कोहली, दुआ जाहरा, इशिता राज की तस्वीर (photo credit: instagram/duaazahra__,,virat.kohli,,iamishitaraj)

Actresses openly expressed their love for cricketers: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता आज का नहीं, बल्कि सालों पुराना है। क्रिकेटर्स और एक्ट्रेस के अफेयर हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं, चाहे वह किसी भी देश के क्रिकेटर हों। भारतीय क्रिकेटर्स की तरह पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के नाम भी अक्सर एक्ट्रेस के साथ जुड़ते रहे हैं। क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी भी की है, जैसे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी, हरभजन सिंह और गीता बसरा की जोड़ी, आदि।

Ad

कई बार ऐसा भी हुआ है जब एक्ट्रेस ने टीवी या सोशल मीडिया पर क्रिकेटर के प्रति अपने प्यार का खुलेआम इजहार किया है। आज हम आपको ऐसे ही 3 एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने क्रिकेटर्स के लिए अपने प्यार का इजहार किया। जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

ये एक्ट्रेस क्रिकेटर्स के लिए कर चुकी हैं प्यार का इजहार

3. दुआ जाहरा ने बाबर आजम के लिए जताया प्यार

पाकिस्तानी एक्ट्रेस दुआ जाहरा हाल ही में एक शो का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्होंने नेशनल टीवी पर सबके सामने पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम को अपना क्रश बताया। दुआ ने कहा कि क्रिकेट टीम में और भी क्रिकेटर्स हैं, लेकिन उनका दिल बाबर आजम पर अटक गया है। इस शो का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Ad

2. साउथ एक्ट्रेस का क्रश हैं विराट कोहली

साउथ की एक्ट्रेस वर्षा बोलम्मा ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था। वर्षा बोलम्मा ने एक बार ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पर उनका सेलिब्रिटी क्रश है और वह उन्हें बेहद पसंद करती हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार Swathi Muthyam फिल्म में देखा गया था, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी।

1. एक्ट्रेस इशिता राज ने हार्दिक पांड्या को बताया अपना फेवरेट

एक्ट्रेस इशिता राज ने फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि हार्दिक पांड्या उनके फेवरेट क्रिकेटर में से एक हैं। हार्दिक पांड्या एक महान ऑलराउंडर हैं। जब वह क्रीज पर होते हैं, तो उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना बहुत मज़ेदार लगता है, आई लव हिम। उनका यह इंटरव्यू सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications