Most Test Centuries for Australia in Test: विश्व क्रिकेट की सबसे पुरानी टीमों में से एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रभुत्व रहा है। इस टीम का इतिहास सालों पुराना है और इनके लिए अपने टेस्ट क्रिकेट सफर में एक से एक दिग्गज बल्लेबाज आए हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन से लेकर स्टीव स्मिथ जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हुए हैं।कंगारू टीम के लिए रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम बनाने वाले खिलाड़ियों में एक नाम स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी आ चुका है। इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया। इस शतक के साथ ही उन्होंने 33 टेस्ट शतक पूरे कर लिए हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं वो 3 बल्लेबाज जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक।3.स्टीव वॉ- 32 शतकऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के महान कप्तान रहे स्टीव वॉ ने बल्लेबाजी में भी बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस कंगारू दिग्गज खिलाड़ी का उनके दौर में जबरदस्त जलवा रहा है। स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब 19 साल तक क्रिकेट खेली। 1985 में अपने डेब्यू के बाद से लेकर वो 2004 तक खेलते रहे और उन्होंने इस दौरान 168 टेस्ट मैचों में 32 शतक लगाए। वो ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे।2.स्टीव स्मिथ- 33 शतकऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए पिछले कुछ सालो से सबसे बड़ी रन मशीन रहे स्टीव स्मिथ इस देश के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। स्टीव स्मिथ ने वैसे तो तीनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका कमाल रहा है। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 2010 में अपने डेब्यू के बाद से लेकर अब तक 112 टेस्ट मैच में 33 शतक ठोक दिए हैं।1.रिकी पोंटिंग- 41 शतकऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग का जबरदस्त करियर रहा है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने दौर में बड़े-बड़े कमाल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 41 शतक लगाए हैं। उन्होंने 1995 से 2012 तक 168 टेस्ट मैच खेले, जिसमें वो 41 शतक लगाकर अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे।