3 Bangladeshi Players can selected for IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में इस बार काफी सारे टीमों में बदलाव देखने को मिल सकता है। बड़े-बड़े प्लेयरों की बोली इस ऑक्शन में लगने वाली है, जिसका इंतजार सभी को है। आईपीएल 2025 में कुछ नए बांग्लादेशी खिलाड़ियों का चयन टीमों द्वारा किया जा सकता है। कई ऐसे प्लेयर्स उभर के आए हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी और खींचा है। इसमें कई फ्रेंचाइजी भी शामिल होंगी, जिनकी नजर इन फ्यूचर स्टार खिलाड़ियों पर जरूर जाएगी।हम आपको 3 ऐसे बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।3.नाहिद राणा6 फुट 5 इंच लंबे बांग्लादेशी गेंदबाज नाहिद राणा ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास अच्छी गति है, जो टी20 फॉर्मेट में काफी प्रभावशाली साबित हो सकता है। नाहिद ने टीम इंडिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भी तेज गति से शानदार गेंदबाजी की थी, जिस पर आईपीएल टीमों का ध्यान जरूर गया होगा। पाकिस्तान के खिलाफ नाहिद ने 2 मैचों में 6 विकेट लिए थे। भारत की तेज पिचों पर यह काफी इफेक्टिव हो सकता है।2.तस्कीन अहमदतस्कीन अहमद लंबे समय से बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने 67 टी20 मैच खेला है, जिसमें 72 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। इनके पास गेंद को सीम के साथ लहराने की पूरी काबिलियत है, जो चेन्नई टेस्ट में देखने को मिला था। चेन्नई जैसी उछाल भरी पिचों पर आईपीएल में वह घातक साबित हो सकते हैं। इस अनुभवी तेज गेंदबाज को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टीम टारगेट कर सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी।1.हसन महमूदहसन महमूद बांग्लादेश क्रिकेट के एक उभरते हुए सितारे हैं। हसन ने जिस तरह से चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत को आउट किया, वह उनके टैलेंट को दर्शा रहा था। हसन महमूद ने अभी तक 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 18 विकेट चटकाए हैं। उनके पास ज्यादा गति नहीं है, लेकिन जिस तरह से लाइन लेंथ पर उनकी पकड़ है वो आईपीएल में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। इस युवा प्लेयर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदा जा सकता है।