Rassie Van der Dussen replacement options for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपना स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की रनरअप टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान करने के कुछ ही दिन में एक के बाद एक 2 बड़े खिलाड़ियों की चोट ने परेशान कर दिया है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे के बाद अब स्टार बल्लेबाज बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन भी चोटिल हो गए हैं।दक्षिण अफ्रीका में इन दिनों खेली जा रही SA20 लीग में एमआई केपटाउन के लिए खेल रहे रासी वैन डर डुसेन को उंगली में चोट लग गई है। जिसके बाद अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अगर ये प्रोटियाज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर होता है तो आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जो रासी वैन डर डुसेन को रिप्लेस कर सकते हैं। 3. लुआन ड्रे प्रिटोरियसदक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रिटोरियस का नाम इन दिनों चर्चा में आ रहा है। 18 साल के इस प्रोटियाज बल्लेबाज ने SA20 लीग 2025 में अब तक शानदार फॉर्म दिखायी है। पार्ल रॉयल्स की टीम से खेलते हुए उन्होंने अब तक 97, 26 और 83 रन की पारी खेली है। इस युवा बल्लेबाज ने लिस्ट-ए क्रिकेट करियर में 6 मैच में 43.50 की औसत से 261 रन बनाए हैं। ऐसे में रासी वैन डर डुसेन के बाहर होने पर इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल कॉल मिल सकता है।2. काइल वेरेन दक्षिण अफ्रीका की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन ने टेस्ट में अपना स्थान पूरी तरह से पक्का कर लिया है। वो पिछले काफी समय से टेस्ट में खेल रहे हैं। लेकिन उन्हें अब तक वनडे में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। वेरेन को अब रासी वैन डर डुसेन की जगह पर चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है। वेरेन की बात करें तो उन्होंने 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 पारियों में 37.53 की औसत से 488 रन बनाए हैं। 1. रीजा हेंड्रिक्सदक्षिण अफ्रीका के स्टार सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स का नाम रासी वैन डर डुसेन के रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे ऊपर माना जा सकता है। इस बल्लेबाज के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 38 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 38 पारियों में वो 27.05 की औसत से 974 रन बना चुके हैं। हेंड्रिक्स ने 1 शतक के साथ 7 अर्धशतक भी जड़े हैं। ऐसे में उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है।