3 बल्लेबाज जो भारतीय टीम को पुणे टेस्ट मैच में हार से बचा सकते हैं 

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

3 Players Could Win Pune Test for Team India: न्यूजीलैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर आई हुई है और दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता था। अब दूसरा टेस्ट पुणे के एमसीए स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें टॉम लैथम की अगुवाई वाली टीम एक बार फिर जीत की ओर से बढ़ रही है।

Ad

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे और जवाबी पारी में टीम इंडिया 156 रन बना पाई थी। इस तरह कीवी टीम ने 103 रन की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में भी मेहमान टीम का जोरदार प्रदर्शन जारी है और उसने दूसरे दिन का खेल खत्म तक 198/5 का स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 300 रन के पार पहुंच गई है। टीम इंडिया के ऊपर इस मैच में भी हार का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन तीन ऐसे बल्लेबाज जो भारत को इस हार से बचा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं का जिक्र करेंगे।

3. सरफराज खान

Ad

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज सरफराज खान हैं। बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 150 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने जिस तरह का इंटेंट दिखाया था, उससे हर कोई काफी प्रभावित था। भले ही सरफराज के पास अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने ऐसे मौकों कई बड़ी पारियां खेलीं हैं और टीम को जीत दिलाई है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज के नाम 16 शतक हैं।

2. ऋषभ पंत

एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में कमबैक काफी अच्छा रहा। उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में 99 की बढ़िया पारी खेली थी। पंत उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो दबाव की स्थिति में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। गाबा टेस्ट में उनकी मैच जिताऊ पारी आज भी फैंस को अच्छे से ज्यादा है। पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में भी पंत उस तरह की पारी को खेल सकते हैं। बस उन्हें अच्छा स्टार्ट मिलने की जरूरत रहेगी।

1. विराट कोहली

विराट कोहली किस किस्म के खिलाड़ी ये बात किसी से छुपी नहीं है। कोहली ने कई मौकों पर भारत को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए मैच जिताए हैं। इसके कई उदाहरण मौजूद हैं। भले ही फॉर्म इस समय उनका साथ नहीं दे रहा है, लेकिन किंग कोहली फंसे ही मैचों में ही बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। पूरी उम्मीद है कि पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली का बल्ला खामोश नहीं रहेगा। दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट करियर में 29 शतक लगा चुका है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications