3 बल्लेबाज जिन्होंने 25 साल की उम्र तक ICC इवेंट में जड़े सबसे ज्यादा शतक, रचिन रवींद्र ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

रचिन रवींद्र और सचिन तेंदुलकर (Photo Credit_Getty )
रचिन रवींद्र और सचिन तेंदुलकर (Photo Credit_Getty )

Most Centuries Scored in ICC Events by the Age of 25: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कारवां हर दिन के साथ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। इस मेगा इवेंट में अब कुछ ही दिनों में सेमीफाइनल की तस्वीर साफ होने वाली है। जिसमें 2 टीमों ने अपनी जगह पुख्ता कर ली है। इसमें न्यूजीलैंड ने बड़े शान के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। तो वहीं भारत ने भी अपनी जगह बना ली है।

Ad

इस मेगा इवेंट में न्यूजीलैंड के युवा होनहार बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में शानदार शतक लगाया। जहां रचिन ने 112 रन की पारी खेली। ये उनके करियर में आईसीसी इवेंट्स का चौथा शतक रहा। रचिन ने सिर्फ 25 साल की उम्र में ये कमाल किया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने 25 साल की उम्र तक आईसीसी इवेंट्स में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक।

3.उपुल थरंगा (श्रीलंका)- 2 शतक

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा का खास नाम रहा है। इस खिलाड़ी ने कई साल तक श्रीलंकाई टीम के लिए अपना अहम योगदान दिया था। इस लंकाई बल्लेबाज ने 2005 में अपने करियर का आगाज किया और वो 2019 तक खेलते रहे। उपुल थरंगा ने 25 साल की अपनी उम्र तक आईसीसी इवेंट्स में 22 पारियों 2 शतक ठोक दिए थे। उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप में दोनों शतक लगाए। वो आईसीसी इवेंट्स में 25 साल की उम्र तक आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

2.सचिन तेंदुलकर (भारत)- 3 शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे शिखर पर रहा है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 16 साल की उम्र में ही खेलना शुरू कर दिया था। जहां उन्होंने 1989 में डेब्यू किया। इसके बाद वो सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे। सचिन तेंदुलकर ने 1992 में पहला आईसीसी इवेंट खेला। लेकिन उन्होंने 1996 के वर्ल्ड कप में 2 शतक और 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी में 1 शतक लगाया और अपनी 25 साल की उम्र तक आईसीसी इवेंट्स की 16 पारियों में 3 शतक पूरे कर दिए थे।

1.रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 4 शतक

न्यूजीलैंड के युवा स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र इस वक्त क्रिकेट जगत में धूम मचा रहे हैं। इस कीवी बल्लेबाज ने डेब्यू किए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। लेकिन इन्होंने अपने छोटे से करियर में काफी प्रभावित किया है। रचिन रवींद्र ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से लेकर अब तक के सफर में आईसीसी वनडे इवेंट्स में 14 पारियों में 4 शतक लगा दिए हैं। और उन्होंने 25 साल की उम्र तक आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications