3 बल्लेबाज जिन्होंने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा शतक 

England v Sri Lanka - 1st Test Match: Day Four - Source: Getty
England v Sri Lanka - 1st Test Match: Day Four - Source: Getty

3 Players with most test Hundreds in 2024: टेस्ट क्रिकेट में अब तक एक से बढ़कर एक क्रिकेटर हुए हैं, जो अपने खेल के बलबूते छाप छोड़ने में सफल रहे। श्रीलंकाई टीम के युवा खिलाड़ी कामिन्दु मेंडिस भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। मेंडिस ने जब से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, वो एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करते जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले में खेलते हुए मेंडिस ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जमा दिया है। इसी के साथ वह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस आर्टिकल हम उन तीन बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

Ad

3. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अब तक खेले 6* मैचों में तीन शतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 62.77 की औसत से 565 रन बनाए हैं। वहीं, शुभमन गिल (8*) और ओली पोप (11) भी 3-3 शतक लगा चुके हैं, लेकिन उन्होंने विलियमसन से अधिक मैच खेले हैं।

2. जो रूट

England v Sri Lanka - 2nd Test Match: Day One - Source: Getty
England v Sri Lanka - 2nd Test Match: Day One - Source: Getty

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट का भी प्रदर्शन इस साल अब तक काफी जबरदस्त रहा है और उन्होंने कई कीर्तिमान भी ध्वस्त किए हैं। रूट के बल्ले से अब तक खेले 11 मैचों में चार शतक निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 54.77 की औसत से 986 रन बनाए हैं। रूट इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर काबिज हैं।

Ad

1. कामिन्दु मेंडिस

कामिन्दु मेंडिस ने अपना टेस्ट डेब्यू 2022 में गाले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। डेब्यू के बाद से मेंडिस रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2024 में अब तक खेले 7* मैचों में पांच शतक जमा दिए हैं। इस दौरान वह 900 से अधिक रन भी बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर चल रहे हैं। मेंडिस जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि भविष्य ये श्रीलंकाई बल्लेबाज कई रिकॉर्ड धवस्त करेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications