Rinku Singh Best Innings in T20 International: भारतीय क्रिकेट टीम में आज के दौर में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से एक स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। टीम इंडिया के इन स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन जैसे कई सितारे हैं, लेकिन इनमें से एक वो नाम है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है और वो रिंकू सिंह हैं।
जी हां... रिंकू सिंह टीम इंडिया की मौजूदा टी20 इंटरनेशनल टीम का वो पार्ट हैं, जो सबसे ज्यादा अहम हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के जरिए अपनी पहचान बनायी और इसके बाद टीम इंडिया में एन्ट्री करने के बाद से ही लगातार कमाल करते जा रहे हैं। रिंकू सिंह अब तक के अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी जबरदस्त प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई आकर्षक पारियां खेली हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 पारिया जो रिंकू सिंह के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की रही सबसे बेस्ट पारी।
3. 53 (29) बनाम बांग्लादेश, दिल्ली (2024)
टीम इंडिया में जब से रिंकू सिंह ने जगह बनायी है, उसके बाद से ही उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। खासकर इस युवा खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से समां बांध दिया है। इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई आकर्षक पारियां खेली, जिसमें एक पारी पिछले साल दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। रिंकू ने इस मैच में सिर्फ 29 गेंद में 51 रन बनाए थे। जिसमें 5 चौके 3 छक्के लगाए थे।
2. 68* (39) बनाम दक्षिण अफ्रीका, गकेबरहा (2023)
उत्तर प्रदेश के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के टी20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सबसे बेहतरीन पारी साल 2023 में देखने को मिली। इस युवा स्टार बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर प्रोटियाज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और सिर्फ 39 का सामना करते हुए नाबाद 68 रन बनाए। रिंकू सिंह ने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
1. 69* (39) बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरू (2024)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कई बार कमाल दिखाया है। जिसमें पिछले साल की शुरुआत में इस बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ काफी जबरदस्त पारी खेली थी। इस बल्लेबाज ने जनवरी 2024 में बेंगलुरू में खेले गए इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 गेंद में नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान रिंकू ने 2 चौके और 6 छक्के लगाए थे।