3 Big Challenges For Gautam Gambhir Next ODI Series : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल का आगाज उतने अच्छे तरीके से नहीं हुआ है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली ही वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज हार गई और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए यह बड़ा झटका है। कोच गौतम गंभीर के लिए भी यह काफी बड़ा झटका कहा जा सकता है।गौतम गंभीर को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब मात्र एक ही वनडे सीरीज मिलने वाली है। इंडियन टीम अगले साल अब इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और इस दौरान गौतम गंभीर के सामने कई बड़ी चुनौतियां रहेंगी।हम आपको बताते हैं कि जब भारतीय टीम अगले साल वनडे सीरीज खेलने के लिए उतरेगी, तो उस वक्त गौतम गंभीर के सामने हेड कोच के तौर पर कौन-कौन सी चुनौती रहेगी।3.स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी को दूर करनाभारत के बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनर्स के सामने ढेर हो गए। श्रीलंकाई स्पिनर्स ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 27 विकेट गंवा दिए हैं। पहली बार किसी वनडे सीरीज में ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने स्पिनर्स के सामने इतने विकेट गंवाए हों। इसी वजह से गौतम गंभीर को इस कमजोरी को दूर करना होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भारतीय उपमहाद्वीप में है और यहां पर स्पिनर्स की भूमिका अहम होती है।2.चैंपियंस ट्रॉफी के लिए परफेक्ट टीम का चयनचैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को तीन ही वनडे मैच खेलने हैं और गौतम गंभीर के सामने हेड कोच के तौर पर यह चुनौती रहेगी कि वो कैसे अपनी परफेक्ट टीम का चयन करते हैं। वनडे का डाइमेंशन काफी अलग होता है और इसी वजह से गंभीर को इन्हीं तीन मैचों के आधार पर टीम का चयन करना होगा और यह काफी मुश्किल काम है।1.शुभमन गिल का वनडे में प्रदर्शनशुभमन गिल जिस तरह से श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप हुए हैं, उससे टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं। गिल के फॉर्म को अगर देखें तो काफी लंबे समय से उन्होंने बड़ी पारी नहीं खेली है। इसी वजह से गौतम गंभीर के सामने बड़ी चुनौती है कि वो किस तरह से गिल को वापस उनकी लय में लाते हैं।