3 big players whose return in Indian T20I Team is not possible : इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। जबकि ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को शामिल नहीं किया गया है। इस टीम को देखकर यह लगता है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी अब भारतीय टीम में वापसी काफी मुश्किल है।हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी टी20 टीम में वापसी काफी मुश्किल है, या यूं कहें कि नामुमकिन है। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं।इन 3 खिलाड़ियों की भारत की टी20 टीम में वापसी है मुश्किल3.शुभमन गिलभारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अब टी20 में मौका मिलना मुश्किल है। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के आ जाने के बाद अब ओपनिंग में उनके लिए जगह नहीं बची है और मिडिल ऑर्डर भी पूरा पैक है। गिल ने भारत के लिए अभी तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए टी20 मुकाबला खेला था। हालांकि अब ऐसा हो सकता है कि वो इस फॉर्मेट में इंडियन जर्सी में ना दिखें।2.युजवेंद्र चहलयुजवेंद्र चहल एक समय भारत के मेन स्पिनर टी20 के हुआ करते थे। हालांकि पिछले डेढ़ साल से वो टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है। युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए कुल मिलाकर 80 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 96 विकेट लिए हैं। हालांकि अब उन्हें लगातार टीम से नजरंदाज किया जा रहा है। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए टी20 में अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। ऐसे में उनकी वापसी अब टी20 टीम में नामुमकिन दिखाई दे रही है।1.ऋषभ पंतऋषभ पंत भारत के विस्फोटक बल्लेबाज हैं और टी20 के माहिर माने जाते हैं। हालांकि जिस तरह का टीम संयोजन इस वक्त बन रहा है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पंत अब सिर्फ वनडे और टेस्ट तक ही सीमित रह जाएंगे। उन्हें भारत की टी20 टीम में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। पंत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 76 मैच खेले हैं, जिसमें 1209 रन बनाए हैं। उनका औसत 23.25 का रहा है।