3 चीजें जिसमें टीम इंडिया को अभी भी सुधार करने की है जरूरत, Champions Trophy में जीत के बावजूद हुईं ये बड़ी गलतियां

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
कैचिंग भारतीय टीम के लिए समस्या रही है

Indian Team 3 Big Mistakes : भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। भारत ने दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने का गौरव हासिल किया। भारतीय टीम की इस जीत के बाद काफी तारीफ हो रही है। हर जगह टीम इंडिया की सफलता के चर्चे हो रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त जीत तो जरूर हासिल की लेकिन कई सारी कमियां भी टीम के अंदर देखने को मिलीं। चुंकि भारत ने टाइटल जीत लिया है तो फिर यह कमियां छुप गई हैं।

Ad

ऐसे में हम आपको बताते हैं कि भारत की वो तीन बड़ी कमियां कौन-कौन सी हैं जिन्हें दूर किए जाने की जरूरत है।

3.अहम मौके पर गलत शॉट खेलकर आउट होना

भारतीय खिलाड़ियों के अंदर यह काफी बड़ी कमी है। अगर आप फाइनल मैच को देखें तो श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी गलत शॉट खेलकर आउट हुए थे। इन प्लेयर्स ने जिस तरह का शॉट उस वक्त खेला था, उसकी जरूरत बिल्कुल भी नहीं थी। अगर रन थोड़े ज्यादा होते तो फिर इन प्लेयर्स की लापरवाही की वजह से मुकाबला फंस भी सकता था। ऐसे में आगे इन खिलाड़ियों को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा।

2.आखिर के ओवरों में बहुत ज्यादा रन लुटाना

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवर्स में काफी रन लुटाए। खासकर तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। अगर तेज गेंदबाजों ने कंट्रोल किया होता तो कीवी टीम इतने रन नहीं बना पाती। टीम इंडिया के साथ अक्सर यह समस्या देखने को मिली है कि आखिर में आकर वो काफी रन लुटा देते हैं। ऐसे में इस कमजोरी पर काम करने की सख्त जरूरत है।

1.बहुत ज्यादा कैच ड्रॉप करना

भारतीय टीम के लिए कैच ड्रॉप करना पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक बड़ी समस्या रही। एक समय टीम इंडिया अपनी फील्डिंग के लिए जानी जाती थी लेकिन इस चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने कई सारे कैच ड्रॉप किए। फाइनल मैच में भी भारत से 4-5 कैच ड्रॉप हुए। भले ही इस बार भारतीय टीम जीत गई हो लेकिन आगे चलकर अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो फिर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications