CSK Defeat Reasons Against PBKS: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ भी सही नहीं गुजर रहा। भले ही टीम ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन इसके बाद चेन्नई को एक के बाद एक लगातार चार बार हार का मुंह देखना पड़ा है। चौथी हार उसे मंगलवार को पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेले मैच में मिली।
मुल्लांपुर में हुए इस मुकाबले में सीएसके को जीत हासिल करने के लिए 220 रन का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए रुतुराज गायकवाड़ की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना पाई। इस तरह सीएसके को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने कई गलतियां की, जो बाद में उसी पर भारी पड़ गईं। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़ी गलतियों की बात करेंगे, जो CSK को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में भारी पड़ी हैं।
3. गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल ना करना
पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी समझ से परे रही। उन्होंने अपने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं किया। इसका बड़ा उदाहरण रविचंद्रन अश्विन से पूरे ओवर करवाना है। जब उन्हें अच्छी-खासी पिटाई लग रही थी, तो भी कप्तान का उनके ऊपर से भरोसा डगमगाया नहीं। गायकवाड़ ने अश्विन के कोटे के पूरे ओवर करवाए, जिसमें उन्होंने 48 रन खर्च किए। गायकवाड़ उनसे पूरे ओवर करवाने की बजाय रविन्द्र जडेजा या फिर नूर अहमद का रुख कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
2. फील्डर्स ने जमकर टपकाए कैच
इस मुकाबले में चेन्नई की हार की सबसे बड़ी वजह खराब फील्डिंग रही। फील्डर्स ने कई मौकों पर आसान कैच छोड़े और इस बात का जिक्र गायकवाड़ ने मैच के बाद किया। उन्होंने माना कि जब किसी बल्लेबाज का कैच छूटता है, तो वो 30-35 रन और बना देता है, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ता है। इस मैच में भी वही हुआ।
1. डेवोन कॉनवे की धीमी पारी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज डेवोन कॉनवे रहे। उन्होंने 49 गेंदों पर 69 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक 140 से ऊपर का रहा। हालांकि, इसके बावजूद फैंस उनसे खुश नहीं हैं, क्योंकि उन्हें इससे तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी। धीमी पारी की ही वजह से कॉनवे को 18वें ओवर के बीच में रिटायर्ड आउट कर दिया गया और जडेजा क्रीज पर उतरे थे। हालांकि, वो भी कुछ कर नहीं पाए थे।