Champions Trophy 2025: 3 बड़ी गलतियां जो न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बावजूद भारत से हुईं, सेमीफाइनल में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

3 mistakes Team India against New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप मैच समाप्त हो चुके हैं। इस दौरान कुछ टीमें अजेय रही हैं, जबकि कुछ को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई। भारत का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में लाजवाब रहा और उसने अपने सभी ग्रुप मैचों में जीत का परचम लहराया। टीम इंडिया ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, जिसने अपने पहले दो मैचों में पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी थी और उसे ही ग्रुप में सबसे मजबूत टीम माना जा रहा था। हालांकि, भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का प्रदर्शन फीका साबित हुआ और उसे अपनी पहली हार मिली। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 249/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Ad

भारत ने न्यूजीलैंड को भले ही आसानी के साथ रौंद दिया हो लेकिन इसके बावजूद उससे कुछ गलतियां भी हुईं और उनमें से 3 का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं। अगर इन्हें अगले मैच में नहीं सुधारा गया तो फिर भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ सकता है।

Ad

3. तेज गेंदबाजों के खिलाफ पावरप्ले में खराब बल्लेबाजी

दुबई में पिचों को स्लो माना जाता है और यहां पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ कहानी अलग रही। भारतीय बल्लेबाज शुरूआती ओवरों में संघर्ष करते नजर आए और पावरप्ले के अंदर ही शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास ज्यादातर तेज गेंदबाज ही मौजूद हैं और उनके खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा।

2. रोहित शर्मा की खराब कप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी भी सवालों के घेरे में रही। रोहित ने ज्यादातर अपने फील्डर्स को अटैकिंग पोजीशन पर नहीं लगाया। स्पिनरों की गेंद काफी घूम रही थी लेकिन उस समय भी स्लिप में एक भी फील्डर नहीं मौजूद था। कमेंटेटर्स भी लगातार इस चीज का जिक्र कर रहे थे लेकिन रोहित का ध्यान इस पर नहीं गया। ऐसे में उन्हें देखना होगा कि जब फील्ड में अटैक करना हो तो क्लोज पोजीशन पर अपने फील्डर लगाकर विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जाए।

1. केएल राहुल की खराब विकेटकीपिंग

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हो या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप मैच, केएल राहुल का विकेट के पीछे खराब प्रदर्शन जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी राहुल कई मौकों पर कीपिंग में ढीले नजर आए और उन्होंने कैच भी छोड़ा। राहुल लगभग हर मैच में एक-दो कैच टपका रहे हैं। ऐसे में अगर ये गलती उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर दी तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। भारत को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications