3 बड़ी गलती जो पंजाब किंग्स से IPL 2025 रिटेंशन के दौरान हुई 

Photo Credit: IPL Website
Photo Credit: IPL Website

Punjab Kings Mistakes During IPL 2025 Retention: IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सामने आई रिटेंशन लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं हैं। फ्रेंचाइजी ने अपनी रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो उम्मीद से ज्यादा पैसे हासिल करने में सफल रहे। पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

Ad

उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियो को रिलीज करने का फैसला करके सभी को चौंका दिया। इसका फ्रेंचाइजी को मेगा ऑक्शन के दौरान नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम पंजाब किंग्स की उन 3 गलतियों का जिक्र करेंगे, जो उसने आईपीएल 2025 रिटेंशन के दौरान की हैं।

3. अर्शदीप सिंह को नहीं किया गया रिटेन

पंजाब किंग्स ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन नहीं किया है। अर्शदीप टीम के अटैकिंग तेज गेंदबाज रहे हैं। उनके पास गेंदों को दोनों तरफ स्विंग करवाने की कला है। वह पावरप्ले के दौरान विकेट चटकाने के लिए भी जाने जाते हैं। उनके जाने से अब टीम का तेज गेंदबाजी आक्रामण भी कमजोर होगा। अर्शदीप एक युवा तेज गेंदबाज हैं, जो लम्बे साल तक फ्रेंचाइजी को अपनी सेवा दे सकते थे।

2. लियाम लिविंगस्टोन से उपयोगी खिलाड़ी को किया रिलीज

Ad

पंजाब ने दूसरी बड़ी गलती लियाम लिविंग्सटन को बरकरार ना रखने का फैसला करके की। लिविंगस्टोन डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वो गेंद के जरिए भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। उनके जाने से अब टीम का मध्यक्रम कमजोर हो जाएगा। उनके जैसा उयपोगी ऑलराउंडर टीम को मेगा ऑक्शन में मिल पाना आसान नहीं होगा। हर टीम लिविंगस्टोन जैसे ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने की ताक में रहते है।

1. इतनी बड़ी पर्स वैल्यू के साथ मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू के साथ उतरेगी। रिटेंशन के बाद फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू 110.5 करोड़ रूपये है। इतनी बड़ी पर्स मनी का इस्तेमाल किन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए करना है, इसके लिए भी फ्रेंचाइजी को एक रणनीति बनानी होगी और ये काम आसान नहीं होगा। फ्रेंचाइजी ने अपने कोर ग्रुप को भी रिटेन नहीं किया, ऐसे में उसे नए सिरे से टीम बनाने की जरूरत होगी। खिलाड़ियों पर बोली लगाते समय अगर उसका बजट बिगड़ गया, तो इसका नुकसान उसे सीजन के दौरान उठाना पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications