IPL 2025 : 3 बड़ी गलतियां जिनके कारण RR को GT के हाथों मिली करारी हार

Rajasthan Royals, IPL 2025, GT vs RR, Gujarat Titans
शिमरोन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर बल्लेबाजी के दौरान (Pc: IPL)

RR Mistakes vs Gujarat Titans: IPL 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। अहमदाबाद में हुए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 19.2 ओवरों में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में संजू सैमसन की टीम ने कई गलतियां की, जिसके चलते उसे करारी हार मिली। चलिए जानते हैं उन 3 बड़ी गलतियों के बारे में जिनकी वजह से RR को GT के खिलाफ करारी हार मिली।

Ad

3. जमकर दिए एक्स्ट्रा रन

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने अनुशासन के साथ गेंदबाजी नहीं की और 18 एक्स्ट्रा रन दिए, जिसका फायदा गुजरात टाइटंस को मिला। टी20 फॉर्मेट के मैचों में हर एक रन की अहमियत होती है, लेकिन इस मुकाबले में RR के गेंदबाजों ने इस चीज को ध्यान में नहीं रखा।

2. अंतिम ओवरों में गेंदबाज नहीं लगा पाए रनों पर अंकुश

गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने इस बड़े टोटल में सबसे अधिक रन अंतिम के पांच ओवरों में बटोरे थे। मेजबान टीम ने आखिरी 30 गेंदों पर कुल 72 रन बनाए थे। साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया ने तेज गति से रन बनाए और RR के गेंदबाज उन्हें रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। मैच के बाद संजू सैमसन ने भी माना कि उनके गेंदबाजों 15 से 20 रन ज्यादा लुटाए।

1. टीम के प्रमुख बल्लेबाजों का रन ना बनाना

टारगेट का पीछा करने के दौरान राजस्थान रॉयल्स के तीन बल्लेबाजों को छोड़कर बाकी को भी खिलाड़ी 10 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया। यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग जैसे बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की, लेकिन वो नाकाम रहे। गुजरात के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और RR के बल्लेबाजों को नियमित अंतराल पर पवेलियन भेजने का काम किया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications