3 Big Names Will Not Be Part Of IPL 2025 : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ियों और कोचिंग सपोर्ट स्टाफ को लेकर कई तरह की चर्चाएं जारी हैं। ऐसे में प्रशंसकों के बीच उन नामों को लेकर सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जो आईपीएल 2024 में नजर आए थे, लेकिन इस बार वह आयोजन में दिखाई नहीं देंगे। आईपीएल 2025 की तारीख नजदीक आने के साथ ही इसको लेकर कोई न कोई बड़ा अपेडट भी निकलकर सामने आ रहा है। ऐसे में हालिया चर्चा का विषय शिखर धवन हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।आईपीएल 2025 में नजर न आने वाले दिग्गजों में शामिल ऐसे में बड़े नाम शामिल हैं, जिनकी कमी फ्रेंचाइजी को जरूर खलेगी। ऐसे में फिर चाहे वह मैदान के भीतर से खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना हो या फिर मैदान के बाहर से बतौर कोच खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना हो। आज हम आपको ऐसे ही तीन बड़े दिग्गज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अलग-अलग कारणों के चलते आईपीएल 2025 से बाहर रह सकते हैं।IPL 2025 से बाहर रहेंगे यह 3 दिग्गज1. शिखर धवनआईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के कप्तान रहे शिखर धवन ने हालिया तौर पर अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। ऐसे में संभवत: वह आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी नई पारी को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 5 टीमों का हिस्सा रहते हुए 222 मुकाबले खेले हैं और इन मुकाबलों में 35.07 की औसत से शानदार 6768 रन बनाए हैं।2.गौतम गंभीरपूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर निश्चित तौर पर आईपीएल 2025 में नजर नहीं आएंगे। गौतम गंभीर को टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है और ऐसे में अब वह अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते आईपीएल 2025 में नजर नहीं आएंगे। आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर ने बतौर मेंटर कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं इससे पूर्व वह आईपीएल 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स से बतौर मेंटर जुड़े थे।3.अभिषेक नायरआईपीएल 2024 में बतौर सहायक कोच अभिषेक नायर ने केकेआर को खिताबी जीत दिलाई थी। हालांकि, उनके आईपीएल 2025 से बाहर होने का कारण मौजूदा भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर से जुड़ा हुआ है। गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच पद के लिए अभिषेक नायर के नाम की सिफारिश की थी। जिसके चलते वह भारतीय टीम से जुड़ने के बाद आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।