Cricketers never get Run Out in Test: क्रिकेट के खेल बल्लेबाजों को आउट करने का कई सारे तरीके देखने को मिलते हैं। कई बार बल्लेबाज अपनी गलती की चलते भी विकेट खो देते हैं। वहीं, कई बार उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिलता। रन आउट होने पर हर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे खिलाड़ी को काफी बुरा लगता है। कोई भी खिलाड़ी रन आउट होना पसंद नहीं करता।हालांकि, कई भाग्यशाली खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जो अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान कभी रन आउट नहीं हुए हैं। जी हां, इस तरह का अनोखा रिकॉर्ड भी कई खिलाड़ी अपने नाम किए हुए हैं। इस आर्टिकल में हम तीन ऐसे ही प्रमुख खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे।3 प्रमुख खिलाड़ी जो अपने टेस्ट करियर में कभी नहीं हुए रन आउट3. पीटर मेइंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटर मे इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनके टेस्ट करियर में आंकड़े देखने लायक हैं। पीटर ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू जुलाई 1951 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध किया था, जबकि अपना आखिरी मैच 1961 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था। इस दौरान उन्होंने 66 मुकाबलों की 106 पारियों में 46.77 की औसत से 4537 रन बनाए थे, जिसमें 13 शतक और 22 अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। पीटर अपने इतने लम्बे टेस्ट करियर में कभी रन आउट का शिकार नहीं हुए थे।2. पॉल कॉलिंगवुड View this post on Instagram Instagram Postइंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी पॉल कॉलिंगवुड भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। कॉलिंगवुड ने टेस्ट डेब्यू दिसंबर 2003 में श्रीलंका के खिलाफ किया था, जबकि आखिरी टेस्ट 2011 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। कॉलिंगवुड का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने 68 मैचों में 40.56 की औसत से 4259 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 20 अर्धशतक निकले। कॉलिंगवुड अपने टेस्ट करियर में एक बार भी रन आउट नहीं हुए।1. कपिल देवभारत के पूर्व टेस्ट कप्तान कपिल देव भी अपने टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए थे। कपिल देव ने 131 टेस्ट मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 29.64 की औसत से 434 विकेट हासिल किए। वहीं, बल्लेबाजी में कपिल ने 31.05 की औसत से 5248 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं।