3 Players RCB Should Buy In IPL Mega Auction : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम अभी तक आईपीएल में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। इस टीम ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई है लेकिन ट्रॉफी एक बार भी नहीं जीत सके हैं। कितने खिलाड़ी आए और चले गए लेकिन आरसीबी कभी चैंपियन नहीं बन पाई। हर साल फैंस को उम्मीद रहती है कि इस बार टीम टाइटल जीतेगी लेकिन टीम या तो फाइनल में हार जाती है, या प्लेऑफ से बाहर हो जाती है या फिर प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाती है।अगर आरसीबी को आईपीएल 2025 के दौरान चैंपियन बनना है तो उन्हें ऑक्शन के दौरान ही अपनी टीम को काफी जबरदस्त बनाना होगा। इसके लिए आरसीबी को ऑक्शन में कुछ बेहतरीन प्लेयर्स का चयन करना होगा। हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका सेलेक्शन आरसीबी को आईपीएल ऑक्शन में करना चाहिए।इन बड़े खिलाड़ियों को RCB को हर-हाल में खरीदने की कोशिश करनी चाहिए3.इशान किशनइस बात की पूरी संभावना है कि इशान किशन को इस बार मुंबई इंडियंस की टीम रिलीज कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर आरसीबी को ऑक्शन के दौरान उन्हें खरीद लेना चाहिए। इससे उन्हें एक बेहतरीन विकेटकीपर बैटर मिल जाएगा। इशान किशन टॉप ऑर्डर में खेलते हुए टीम को जबरदस्त शुरूआत दे सकते हैं।2.युजवेंद्र चहलअगर राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल ऑक्शन से पहले युजवेंद्र चहल को रिलीज करती है तो आरसीबी को उन्हें दोबारा जरूर खरीदना चाहिए। अगर आंकड़ों को देखें तो चहल आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। चिन्नास्वामी के मैदान में भी वो जिस कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करते थे, वो वाकई काबिलेतारीफ था। उनके जाने के बाद से आरसीबी को उनकी कमी काफी खल रही थी। इसी वजह से उन्हें भी ऑक्शन के दौरान खरीदना चाहिए।1.केएल राहुलआरसीबी की टीम भी केएल राहुल को टार्गेट कर सकती है। इसकी वजह यह है कि आरसीबी के पास विराट कोहली के अलावा बल्लेबाजी में कोई दूसरा बड़ा भारतीय बल्लेबाज नहीं है। केएल राहुल अगर आते हैं तो फिर टीम को बैटिंग में अच्छा बैलेंस मिलेगा। दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद विकेटकीपिंग का विकल्प भी केएल राहुल के रूप में मिल जाएगा और इसी वजह से केएल राहुल को आरसीबी को ऑक्शन के दौरान खरीदना चाहिए।