3 big questions Team India T20 World Cup 2024 Super 8: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का सफर अब तक शानदार रहा है और टीम ने बिना एक भी मुकाबला गंवाए सुपर 8 में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप स्टेज के दौरान भारत ने न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबलों में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को मात दी, जबकि फ्लोरिडा में खेला जाने वाला अंतिम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और एक भी गेंद का खेल संभव नहीं हुआ। इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल किया और 7 अंक के साथ सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की।भारत को सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है, जबकि दूसरे मुकाबले के लिए अभी टीम तय नहीं हुई है। वहीं, अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 24 जून को होना है। इन मुकाबलों को जीतकर टीम इंडिया का प्रयास सेमीफाइनल में जगह बनाने का होगा। हालांकि, उससे पहले भारत के सामने कुछ कठिन सवाल जरूर हैं। ग्रुप स्टेज में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका समाधान भारतीय टीम को तलाशना होगा और इस आर्टिकल में उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।इन 3 समस्याओं का समाधान टीम इंडिया को सुपर 8 के मुकाबलों से पहले खोजना होगा3. फिनिशर के लिए गेम टाइम?भारत ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए कई ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल किया है लेकिन फिनिशर का रोल अभी तक तय नहीं हो पाया है। ग्रुप मुकाबलों में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने खास छाप नहीं छोड़ी और ज्यादा मौके भी नहीं मिले। ऐसे में सुपर 8 के दौरान मैच फिनिश करने वाले खिलाड़ियों को गेम टाइम की कमी खल सकती है।2. ओपनिंग कॉम्बिनेशन?India v Pakistan - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024भारत के लिए एक और बड़ी समस्या ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर है। दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ग्रुप स्टेज में फ्लॉप साबित हुई और एक भी मैच में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। वहीं, स्पेशलिस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल बेंच पर हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया जायसवाल को ओपनिंग में आजमाती है तो फिर विराट को नंबर 3 पर आना होगा और उस स्थान पर अभी तक विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में देखना होगा कि टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है।1. गेंदबाजी कॉम्बिनेशन?भारत ने न्यूयॉर्क के मैचों के दौरान तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज और दो स्पिन ऑलराउंडर खिलाये थे। वहीं, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के रूप में दो तेज गेंदबाजी ऑलरांडर भी मौजूद थे लेकिन अब सुपर 8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में होने हैं और यहां पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम हो सकती है। इसी वजह से कुलदीप यादव का खेलना तय लग रहा है लेकिन वह किसके स्थान पर शामिल किए जाएंगे, इसको लेकर माथापच्ची हो सकती है। जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। ऐसे में देखना होगा कि भारत किस गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के साथ सुपर 8 में उतरेगा।