3 कारण क्यों खलील अहमद की होनी चाहिए टीम इंडिया में वापसी? CSK में आना साबित हो सकता है करियर के लिए टर्निंग पॉइंट

IPL 2025, CSK, Khaleel Ahmed, Team India, Khaleel Ahmed Comeback
खलील अहमद गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20.COM)

Why Khaleel Ahmed Should be Picked in Team India : आईपीएल 2025 में लगातार धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। कई सारे खिलाड़ी हैं जो शानदार खेल दिखा रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी काफी जबरदस्त प्रदर्शन आईपीएल में कर रहे हैं। वो इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और ऐसा लग रहा है कि सीएसके में आना उनके लिए वरदान साबित हो रहा है। अभी तक लगभग हर एक मैच में खलील अहमद ने चेन्नई सुपर किंग्स को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 10 विकेट लिए हैं।

Ad

जिस तरह की गेंदबाजी खलील अहमद इस वक्त कर रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि क्या उन्हें अब टीम इंडिया में भी मौका मिलना चाहिए। हम आपको बताते हैं कि वो तीन कारण कौन-कौन से हैं जिससे खलील अहमद को भारत की टीम में फिर से मौका मिलना चाहिए।

3.नई गेंद से विकेट चटकाने में माहिर

खलील अहमद की खासियत यह है कि वो नई गेंद से विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2025 में अभी तक उन्होंने नई गेंद हाथ में लेते ही अपना काम किया है। भारत को ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है जो नई गेंद से उन्हें शुरुआती सफलता दिला सके। कई बार टीम इंडिया इस चीज को लेकर फंस जाती है। ऐसे में खलील अहमद एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।

2.बुमराह की इंजरी और शमी के खराब फॉर्म के बाद बेहतरीन गेंदबाज की जरूरत

जसप्रीत बुमराह इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। वो लगातार चोटिल होते रहते हैं। इंजरी की वजह से ही बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे। वहीं मोहम्मद शमी का फॉर्म ऊपर-नीचे होता रहता है। ऐसे में भारत को एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो इस परिस्थिति में टीम इंडिया के पेस अटैक को लीड कर सके। खलील इसके लिए परफेक्ट फिट हो सकते हैं।

Ad

1.बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का विकल्प मिलना

खलील अहमद बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और क्रिकेट में लेफ्ट ऑर्म पेसर्स की काफी अहमियत होती है। जब लेफ्ट ऑर्म पेसर्स अपनी पूरी लय में बॉलिंग करते हैं तो फिर रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में खलील अहमद एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। उनके पास काफी एक्सपीरियंस भी है इसका फायदा उठाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications