3 बड़े कारण क्यों सलमान अली आगा को पाकिस्तान का T20I कप्तान बनाए जाने का फैसला है गलत 

Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Salman Ali Agha Pakistan's T20I Captain: उम्मीद के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर से बदलाव का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, मंगलवार को पीसीबी ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया। इस दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई। मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह सलमान अली आगा को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान ने ये फैसला 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए लिया है। PCB इस बड़े इवेंट से पहले इस फॉर्मेट में एक मजबूत टीम तैयार करना चाहती है।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का जिक्र करेंगे कि क्यों सलमान अली आगा को पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने का फैसला गलत है।

Ad

3. खिलाड़ी के तौर पर अनुभव की कमी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करना कभी भी किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। पाकिस्तान के कई अनुभवी खिलाड़ी भी इस जिम्मेदारी को सही ढंग से निभाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट द्वारा सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपे जाने का फैसला समझ के परे है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 6 टी20 खेले हैं। आगा अभी तक टी20 इंटरनेशनल में अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए। पीसीबी को पहले आगा को इस फॉर्मेट में खुद को साबित करने का मौका देना चाहिए था।

2. कप्तानी के बोझ से प्रदर्शन पर पड़ सकता है असर

कुछ महीने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सलमान अली आगा अभी खुद की जगह टीम में पक्की करने में जुटे हुए हैं। इस तरह उनके ऊपर कप्तानी का बोझ डालना पूरी टीम के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे आगा के प्रदर्शन पर असर पड़ना स्वभाविक है। उनकी कप्तानी में अगर टीम के नतीजे अनुकूल नहीं रहे, तो पाकिस्तान को फिर से चीजों को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

1. सलमान अली आगा के पास कप्तानी का कोई अनुभव ना होना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले भी कई कप्तान बदले हैं, लेकिन उनमें से कोई भी सलमान अली आगा जितना अनुभवहीन नहीं था। सलमान अली आगा ने अपने 12 साल के घरेलू क्रिकेट करियर में भी कभी टीम का नेतृत्व नहीं किया। ऐसे में उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपना टीम के लिए गलत साबित हो सकता है। इससे बोर्ड के लिए और भी नई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications