IPL 2025: 3 बड़े कारण क्यों दिल्ली कैपिटल्स को अक्षर पटेल को बनाना चाहिए अपना नया कप्तान 

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Photo Credit_X/@cricbuzz)
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Photo Credit_X/@cricbuzz)

3 big reasons why Delhi Capitals should make Axar Patel their new captain: आईपीएल में सभी टीमों के रिटेंशन के नाम तय होने के बाद अब आगे की योजना बनाने में जुटी हुई हैं। इस लीग की सभी फ्रेंचाइजी इस वक्त 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर रोडमैप तैयार कर रही हैं। साथ ही कई ऐसी टीमें हैं, जिन्हें अपने नए कप्तान पर भी मंथन करना है।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया, यानी उन्हें भी अब नए कप्तान के नाम पर मुहर लगानी है। टीम ने स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को रिटेन किया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है। अक्षर पटेल दिल्ली के लिए कप्तानी की सही चॉइस हो सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं 3 कारण क्यों इस फ्रेंचाइजी को अक्षर पटेल को ही बनाना चाहिए कप्तान।

Ad

3. मौजूदा समय में शानदार फॉर्म

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले कुछ सीजन से खेल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल इन दिनों काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के साथ ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अच्छी फॉर्म दर्शाई है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से लेकर जब भी मौका मिला है, अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कप्तानी देना गलत नहीं होगा।

2. प्रेशर हैंडल करने की काबिलियत

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल अब धीरे-धीरे काफी परिपक्व हो चुके हैं। वो अब टीम के लिए गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, दोनों में ही दबाव को अच्छी तरह हैंडल करने में माहिर हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने ऐसा कई बार किया था। किसी टीम के कप्तान की सबसे बड़ी खूबी प्रेशर को हैंडल करना होता है, वो बात अब अक्षर पूरी तरह से सीख चुके हैं।

1. जबरदस्त ऑलराउंडर

टीम इंडिया में अक्षर पटेल को अब रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में काफी प्रभावित किया है। अक्षर की बात करें तो वो अपनी स्पिन गेंदबाजी से ना सिर्फ रन रोकते हैं, बल्कि विकेट भी लेते हैं। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने हमेशा ही उपयोगी योगदान देकर टीम को फायदा पहुंचाया है। ऐसे में इस खिलाड़ी को कप्तानी देने में दिल्ली को ज्यादा सोच-विचार नहीं करना चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications