IND vs ENG: 3 बड़े कारण जिनकी वजह से टीम इंडिया को चौथे टी20 में मिली जीत 

India v England - 4th T20I - Source: Getty
India v England - 4th T20I - Source: Getty

Reasons of Team India Win in 4th T20I: पुणे में खेल गए चौथे टी20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रन से रौंद दिया। इस तरह भारतीय टीम ने इस सीरीज में 3-1 अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 166 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की इस जीत में कई खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई जैसे प्लेयर्स के नाम शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वो 3 कारण बताएंगे, जिनकी वजह से टीम इंडिया को चौथे टी20 में जीत मिली।

Ad

3. मजबूत प्लेइंग 11 का चयन

इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव देखने को मिले। वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी और ध्रुव जुरेल को बाहर करके उनकी जगह शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। अर्शदीप सिंह भले ही उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे नहीं उतरे, लेकिन बाकी दोनों प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया।

2. शिवम दुबे के तौर पर हर्षित राणा को कन्कशन सब्स्टीट्यूट चुनना

मैच के दौरान शिवम दुबे ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। हालांकि, इस दौरान वह थोड़े अनलकी भी रहे क्योंकि उनके हेलमेट पर गेंद लगी थी। जिससे वह चोटिल हो गए थे। इसी वजह से टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान हर्षित राणा को उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर चुना गया। राणा ने टीम मैनेजमेंट द्वारा दिखाए भरोसे को सही साबित किया और 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Ad

1. सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन कप्तानी

सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में जिस तरह की कप्तानी की वो वाकई काबिलेतारीफ है। इंग्लैंड की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी शुरुआत काफी शानदार रही थी। 61 के स्कोर तक इंग्लैंड ने एक भी विकेट नहीं खोया था। सूर्यकुमार जानते हैं थे कि एक विकेट हासिल करने के बाद इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाया जा सकता है। इसलिए उन्होंने अलग-अलग खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाना जारी रखा और रवि बिश्नोई ने टीम को पहला विकेट दिलाया, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड पर हावी हो गए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications