3 बड़े कारण क्यों सूर्यकुमार यादव को खराब प्रदर्शन के बावजूद भारत की टी20 टीम से नहीं किया जाएगा ड्रॉप

India v England - 4th T20I - Source: Getty
India v England - 4th T20I - Source: Getty

Reason Why Suryakumar Yadav will not be dropped India T20 Team: इंग्लैंड के लिए हुई टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन दिखाते हुए उसे 4-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की। इस तरह टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में एक ओर सीरीज अपने नाम कर ली। भले ही कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज में 100 में से 100 नंबर हासिल किए, लेकिन बतौर बैटर वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

Ad

सीरीज के पांचों मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा और वो कुल 28 रन बना सके। इस दौरान सूर्यकुमार दो बार डक का शिकार हुए। हालांकि, इस तरह के लचर प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार भारत की टी20 टीम से ड्रॉप नहीं होंगे। इसके पीछे के तीन मुख्य कारण हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

Ad

3. भारत की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान हैं

सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान हैं और जब से वो टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान बने हैं, मेन इन ब्लू ने एक भी सीरीज नहीं हारी है। फुल टाइम कप्तान बनने के बाद, सूर्यकुमार भारत को 4 सीरीज जिता चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम जिस तरह से विरोधियों के दांत खट्टे कर रही, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इस तरह के शानदार कप्तान के टीम से ड्रॉप किए जाने के चांस ना के बराबर हैं।

2. T20I में पिछला शानदार रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव के आंकड़े देखने लायक हैं। वह टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। 2021 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव अब तक 83 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 38.20 की औसत से 2598 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्या के इस तरह के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फॉर्मेट में उनके नाम की तूती बोलती है।

1. गौतम गंभीर के हैं चहिते

सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के चहिते हैं। उन्होंने हेड कोच बनने के बाद ही सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम की कमान सौंप दी थी, जबकि उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद ये जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभालेंगे। इससे साफ पता चलता है कि सूर्यकुमार को गंभीर का सपोर्ट मिलता है, ऐसे में फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद उनके टीम से ड्रॉप के चांस नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications