3 बड़े कारण क्यों न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में वॉशिंगटन सुंदर को मिलना चाहिए मौका

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Photo Credit_Getty)

Washington Sundar Team India playing 11 IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सफर अब अपने अगले पड़ाव की तरफ अग्रसर है। इस मेगा इवेंट का आखिरी ग्रुप-ए मैच रविवार को खेला जाएगा। इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया और कीवी टीम ने सेमीफाइनल के लिए पहले से ही अपना स्थान बना लिया है। जिसके बाद अब इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच श्रेष्ठता की जंग होगी।

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस मैच में सुंदर को मौका दिया जाना मुश्किल ही लग रहा है। लेकिन चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में वॉशिंगटन सुंदर को मिलना चाहिए मौका।

3. बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प

टीम इंडिया में पिछले कुछ वक्त से देखा जा रहा है कि बल्लेबाजी में राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन पर काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है। जहां फिलहाल टीम में लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा है। लेकिन अगर वॉशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो वो भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का अच्छा विकल्प देते हैं। इससे टीम में राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन को मजबूती मिलेगी।

2. बैटिंग में सुंदर के आने से मिलेगी गहराई

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस वक्त भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी शानदार दिख रही है। जिसमें बल्लेबाजी की बात करें तो नंबर-8 या नंबर-9 तक अच्छी बैटिंग है। वॉशिंगटन सुंदर अगर टीम में आते हैं तो बल्लेबाजी में और भी ज्यादा गहराई मिल सकती है। सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी से कई बार परिपक्वता दिखायी है। उनके अंदर पिच पर टिकने के साथ ही हिटिंग एबिलिटी भी दिखी है। ऐसे में वो बल्लेबाजी को मजबूत बना सकते हैं।

Ad

1. स्पिन गेंदबाजी विभाग में देंगे विविधता

भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बॉलिंग यूनिट काफी शानदार नजर आ रही है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना जबरदस्त जलवा दिखाया है। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर के टीम में आने से बॉलिंग यूनिट को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। सुंदर के आने से स्पिन गेंदबाजी में वैराइटी मिलेगी। सुंदर एक ऑफ स्पिनर है और वह न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications