3 बड़े कारण क्यों पंजाब किंग्स IPL 2025 मेगा ऑक्शन में फाफ डू प्लेसी पर लगा सकती है बड़ी बोली 

PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty

3 big reasons why Punjab Kings can big bid on Faf du Plessis: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं, जिसमें अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगा, जिसके लिए कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी का नाम भी शामिल है। डू प्लेसी पिछले तीन सीजन से आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे थे

Ad

इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को कई टीमें मेगा ऑक्शन में टारगेट करती हुई नजर आने वाली हैं। उनका हालिया फॉर्म काफी जबरदस्त रहा है। पंजाब किंग्स की टीम भी डू प्लेसी पर बड़ा दांव लगा सकती है। इस आर्टिकल में हम तीन बड़े कारणों का जिक्र करेंगे कि क्यों पंजाब किंग्स आईपीएल मेगा ऑक्शन में फाफ डू प्लेसी पर बड़ी बोली लगा सकते हैं।

3. कप्तानी का अनुभव

फाफ डू प्लेसी एक शानदार खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि कामयाब लीडर भी हैं। आरसीबी की कप्तानी की दौरान डू प्लेसी की ये काबिलियत सभी ने देखी है। आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स को एक अनुभवी कप्तान की जरूरत है, डू प्लेसी उसके लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। उनके पास दबाव की स्थिति में खलेने का अच्छा-खासा अनुभव भी है, जो टीम को आगे बढ़ने में मदद करेगा। वह अपनी कप्तानी में टीम को पहला खिताब जिताने का पूरा प्रयास करेंगे।

2. सलामी बल्लेबाज की भूमिका

टी20 क्रिकेट में ओपनर की भूमिका काफी अहम होती है, जो पारी की दिशा तय करता है। अपनी मजबूत तकनीक और अनुकूलन क्षमता के साथ डू प्लेसी हाल के आईपीएल सीजन में सबसे भरोसेमंद ओपनर में से एक रहे हैं। उनके पास मुश्किल स्थिति में पारी को संभालने और तेज गति से रन बनाने की क्षमता है। डू प्लेसी जब लय में होते हैं, तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को डू प्लेसी जैसे सलामी बल्लेबाजी की सख्त जरूरत रहेगी।

1. फ्रेंचाइजी के साथ पुराना नाता

फाफ डू प्लेसी का पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी से पुराना रिश्ता रहा है। कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में वह पंजाब किंग्स की मालिकाना हक वाली टीम सेंट लुसिया किंग्स की ओर से खेले थे। उनकी कप्तानी में टीम ने CPL के इतिहास में अपना पहला टाइटल जीता। टूर्नामेंट में डू प्लेसी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी रहे थे। इस तरह फ्रेंचाइजी के लिए डू प्लेसी को अपने दल का हिस्सा बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications