3 बड़े कारण क्यों RCB को जोफ्रा आर्चर को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में करना चाहिए टारगेट

Rajasthan Royals RR Practice Session In Jaipur - Source: Getty
Rajasthan Royals RR Practice Session In Jaipur - Source: Getty

3 Big Reasons Why RCB Must Target Jofra Archer: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगा। सभी 10 फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट पहले ही सामने आ गई थी। वहीं, मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम भी इसमें शामिल है। वह आखिरी बार आईपीएल 2020 में खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

Ad

आर्चर अपनी अलग-अलग इंजरी के चलते ज्यादातर समय मैदान से दूर रहते हैं। हालांकि, अब वो पूरी तरह से फिट हैं और आईपीएल में खेलना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारणों का जिक्र करेंगे कि क्यों आरसीबी को मेगा ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर को टारगेट करना चाहिए

3. स्पीड है जोफ्रा आर्चर का हथियार

जोफ्रा आर्चर अपने करियर की शुरुआत से अपनी सटीक लाइन लेंथ और स्पीड को लेकर चर्चा में रहे हैं। जोफ्रा की यॉर्कर्स का जवाब बड़े-बड़े खिलाड़ियों के पास नहीं होता। भले ही आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में रन बनाना आसान रहता है, लेकिन आर्चर इस पिच पर भी टीम के लिए उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं। आर्चर आरसीबी की टीम में शामिल होकर तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

2. दबाव की स्थिति में परफॉर्म करने की कला

जोफ्रा आर्चर दबाब की स्थिति में परफॉर्म करने की कला जानते हैं। डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहता, लेकिन आर्चर इसमें भी माहिर हैं। वह कई सालों से इंग्लैंड के लिए इस काम को करते आ रहे हैं। वह रनों की गति पर अंकुश लगाने के साथ विकेट भी झटकते हैं। 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड के लिए ये काम बखूबी किया था। वह आरसीबी के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

1. जरूरत पड़ने पर लगा सकते हैं बड़े हिट

youtube-cover

गेंदबाजी के साथ-साथ जोफ्रा आर्चर अपनी बल्लेबाजी स्किल्स के साथ भी आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आईपीएल 2020 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले मुकाबले में एक ओवर में चार छक्के लगाते हुए अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक जीत दिलाई थी। आर्चर की मौजूदगी से टीम अपना पहला टाइटल जीत सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications