3 बड़े कारण क्यों टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से यशस्वी जायसवाल को कर देना चाहिए ड्रॉप

India v England - 1st ODI - Source: Getty
India v England - 1st ODI - Source: Getty

Reasons Why Yashasvi Jaiswal Should Drop From India Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगामी एडिशन 19 फरवरी से शुरू होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। 2017 की तरह इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों का स्क्वाड भी सामने आ चुका है। हालांकि, सभी क्रिकेट बोर्ड्स 12 फरवरी तक अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकते हैं।

Ad

टीम इंडिया के स्क्वाड को देखें में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी जगह बनाने में सफल रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला है। ऐसे में इस मेगा इवेंट के लिए उन्हें चुने का फैसला थोड़ा अजीब लगता है। आइए जानते हैं कि वो कौन से 3 कारण है, जिनकी वजह से टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप कर देना चाहिए

Ad

3. वनडे क्रिकेट में खेलने का अनुभव ना होना

इस बात में कोई शक नहीं है कि यशस्वी जायसवाल एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर वो भारत की टेस्ट और टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में उन्हें खेलने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। ये चीज उनके खिलाफ जाती दिखती है। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट में हर मैच नॉक आउट की तरह होगा, ऐसे में किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम चुनना, जिसे इस फॉर्मट में खेलने का अनुभव नहीं है ये टीम के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

2. टीम की सलामी जोड़ी टूटती है

यशस्वी जायसवाल के प्लेइंग 11 में शामिल होने से टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ जाता है। शुभमन गिल को ओपनिंग करने की बजाय नंबर तीन पर खेलना पड़ता है और विराट कोहली को भी पोजीशन बदलती है। जब भी कोई बल्लेबाज नई पोजीशन पर बल्लेबाजी करता है, तो इसका असर उसके प्रदर्शन पर भी पड़ता है। टीम के पास शुभमन गिल और रोहित शर्मा के रूप में धाकड़ सलामी जोड़ी है, ऐसे में जायसवाल की वजह से इसे तोड़ना गलती होगी।

1. स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद यशस्वी जायसवाल को नहीं मिलेगा खेलने का मौका

यशस्वी जायसवाल अगर स्क्वाड का हिस्सा बने भी रहते हैं, तो उनको प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने के चांस बेहद कम हैं। उन्हें तब मौका मिलेगा, जब शुभमन गिल या फिर रोहित शर्मा में से कोई चोटिल होगा। जायसवाल को बतौर बैकअप ओपनर के तौर पर ही चुना गया है। टीम मैनेजमेंट को चाहिए कि वो जायसवाल को ड्रॉप करके किसी तेज गेंदबाज को स्क्वाड का हिस्सा बना लें।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications