Mitchell Santner Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सेंटनर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के अकेले ही निपटा दिया। इस कीवी गेंदबाज पुणे टेस्ट में टीम इंडिया पर पूरी तरह से डोमिनेट किया और दोनों पारियों में मिलाकर कुल 13 विकेट झटके।मिचेल सैंटनर की फिरकी गेंदबाजी खेलना भारतीय टीम के लिए चुनौती साबित हुआ और उन्होंने जहां पहली पारी में 53 रन देकर 7 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में सैंटनर ने 104 रन खर्च कर 6 बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया। इस मैच में उन्होंने 157 रन देकर 13 विकेट के आंकड़ें दर्ज किए। इस प्रदर्शन के दम पर मिचेल सेंटनर ने 3 खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बना ली।3.न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज का तीसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शनपुणे टेस्ट मैच से पहले कभी भी पारी में 4 विकेट भी नहीं ले सके मिचेल सैंटनर ने इस मैच की दोनों ही पारियों में मिलाकर कुल 13 विकेट झटके। उन्होंने 157 रन खर्च कर 13 विकेट झटके और वो न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक मैच में तीसरा सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। इससे पहले पूर्व कीवी गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 विकेट झटके थे, तो वहीं 2021 में एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ ही 14 विकेट हासिल किए थे।2.भारत के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनटेस्ट क्रिकेट इतिहास में मिचेल सैंटनर ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए इस मैच में कुल 13 विकेट निकाले। इस जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर वो भारत के खिलाफ अब तक के इतिहास में तीसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। भारत के खिलाफ एक मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन एजाज पटेल ने 2021 में किया था। उनके बाद इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज इयान बाथम का नाम आता है, उन्होंने 1980 में 106 रन खर्च कर 13 विकेट झटके थे।1.भारत में किसी भी विदेशी गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शनमिचेल सैंटनर इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करने में कामयाब रहे। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर विदेशी गेंदबाजों में तीसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है। इस कीवी गेंदबाज ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कुल 13 विकेट निकाले। उन्होंने इस तरह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।