3 बड़ी टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में डेविड वॉर्नर को कर सकती हैं टारगेट

Photo Credit: IPL Website
Photo Credit: IPL Website

3 Teams Who Could Target David Warner IPL 2025 Mega Auction: डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं, वो मेगा लीग के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने वॉर्नर को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला लिया। पिछले सीजन में वॉर्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें सिर्फ 8 मैच खेलने को मिले थे। फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए नए खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहती है, यही वजह रही कि वॉर्नर को रिलीज कर दिया गया।

Ad

वॉर्नर ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है। भले ही वॉर्नर 38 वर्ष के हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद कई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदना चाहेंगी। इस आर्टिकल में उन 3 बड़ी टीमों का जिक्र करेंगे, जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर को टारगेट कर सकती हैं।

Ad

ये 3 टीम IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर को टारगेट कर सकती हैं

3. चेन्नई सुपर किंग्स

पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स नीलामी में अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जानी जाती है। कीवी बल्लेबाज जोड़ी डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को रिलीज करने के बाद, डेविड वॉर्नर सीएसके के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकते हैं। आईपीएल में वॉर्नर का रिकॉर्ड उनकी काबिलियत बयां करता है। शीर्ष क्रम में उनका अनुभव सीएसके की बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करेगा। इसके साथ वॉर्नर एक बेहतरीन फील्डर भी हैं।

2. पंजाब किंग्स

मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद, पंजाब किंग्स के सामने अपनी टीम को लगभग नए सिरे से बनाने का चुनौतीपूर्ण काम है। अगर वॉर्नर को खरीदा जाता है, तो उनका अनुभव PBKS के काफी काम आ सकता है। वॉर्नर के होने से पंजाब को प्रभसिमरन सिंह के साथ एक विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, रिकी पोंटिंग का वॉर्नर के साथ मजबूत रिश्ता टीम के नेतृत्व को और मजबूत कर सकता है।

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

फाफ डू प्लेसी को रिलीज करने के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नए कप्तान और ओपनर की तलाश है। विराट कोहली IPL 2025 में कप्तानी करेंगे या नहीं, इसे लेकर भी कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में वॉर्नर आरसीबी के लिए कप्तानी के लिए एक मजबूत उम्मीदवार साबित हो सकते हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजी के अनुकूल पिच वॉर्नर की फ्री-फ्लोइंग बैटिंग शैली को और निखारेगी। अगर ऐसा होता है, तो कोहली और वॉर्नर एक घातक ओपनिंग जोड़ी बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications