3 बड़ी चीजें जो भारत की अगली सीरीज के दौरान देखने को मिल सकती हैं, प्रमुख खिलाड़ी की होगी वापसी?

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा क्या बड़ा बदलाव करेंगे?
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा क्या बड़ा बदलाव करेंगे?

3 Big Things We Could See Next India Series : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज में भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया अपनी अगली सीरीज लगभग डेढ़ महीने के बाद खेलेगी। भारत को अब सितंबर में बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है।

Ad

भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज गौतम गंभीर की हेड कोच के तौर पर पहली सीरीज होगी। ऐसे में हर किसी की निगाहें इस टेस्ट सीरीज पर रहने वाली हैं। गौतम गंभीर क्या बदलाव करते हैं और किस तरह की रणनीति अपनाते हैं, हर कोई इस बारे में जानने के लिए उत्सुक रहेगा।

हम आपको बताते हैं कि वो 3 बड़ी चीजें कौन-कौन सी हैं जो भारत की अगली टेस्ट सीरीज में नजर आ सकती हैं।

3.चेतेश्वर पुजारा की होगी वापसी?

चेतेश्वर पुजारा काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपना आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद से ही उन्हें वापसी का इंतजार है। अब देखने वाली बात होगी कि चेतेश्वर पुजारा की लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी होती है या नहीं। गौतम गंभीर उनके काफी बड़े प्रशसंक रहे हैं और ऐसे में इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

2.गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में हो सकता है बदलाव

भारत ने जब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी तो उसमें कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन स्पिनर के तौर पर खेले थे। हालांकि इस बार वॉशिंगटन सुंदर की भी एंट्री संभव है। इसी वजह से टीम इंडिया के स्पिन डिपार्टमेंट में बदलाव देखने को मिल सकता है। अश्विन और जडेजा में से किसी एक को अगर ड्रॉप कर दिया जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Ad

1.श्रीकर भरत को किया जा सकता है ड्रॉप

ऋद्धिमान साहा के बाद श्रीकर भरत को भारतीय टेस्ट टीम में संभावित विकेटकीपर के तौर पर देखा गया था। हालांकि बल्लेबाजी के दौरान उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से ध्रुव जुरेल को लाना पड़ा। जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी प्रभावित किया था। ऐसे में श्रीकर भरत को टेस्ट टीम से ड्रॉप भी किया जा सकता है। केएल राहुल बैकअप कीपर हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications