Most Wickets for Punjab Kings in IPL History: आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स वो टीम है जो शुरुआत से खेल रही है। भले ही इस टीम के नाम से लेकर जर्सी का रंग, कप्तान और प्लेयर्स बदलते रहे। लेकिन इस टीम ने आज तक टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम नहीं किया है। पंजाब किंग्स के लिए इस दौरान एक से एक बेहतरीन गेंदबाज भी खेले जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया।
पंजाब किंग्स के लिए अब तक के इतिहास में ब्रेट ली से लेकर इरफान पठान, मिचेल जॉनसन, प्रवीण कुमार और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेले हैं। इस टीम के लिए इन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इनमें से अब स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बाजी मार ली और वो इस टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स के लिए झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट।
3.संदीप शर्मा- 73 विकेट
आईपीएल के इतिहास में संदीप शर्मा वो नाम है जिन्हें गेंदबाजी में चतुराई और वैरिएशन के लिए जाना जाता है। इस गेंदबाज ने आईपीएल में बड़ा नाम कमाया है। उन्होंने इस टीम के लिए 2013 से 2022 तक लगातार अपना योगदान दिया। संदीप शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। वो पंजाब किंग्स के लिए काफी समय से स्ट्राइक गेंदबाज रहे और उन्होंने इस दौरान कुल 61 मैच खेले और इस टीम के लिए 73 विकेट हासिल किए हैं। वो पंजाब किंग्स के तीसरे सबसे मोस्ट विकेट टेकर गेंदबाज रहे।
2.पीयूष चावला- 84 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं। पीयूष चावला का शुरुआती करियर पंजाब किंग्स के साथ रहा है। इस टीम के लिए उन्होंने कई साल निकाले और कमाल की गेंदबाजी की। पीयूष चावला 2008 से 2013 तक लगातार पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब पुराना नाम) से खेले। इस दौरान उन्होंने 87 मैच खेले। जिसमें वो 84 विकेट लेने में सफल रहे। वो पंजाब के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं।
1.अर्शदीप सिंह- 86 विकेट
वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक रहे भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अलग ही साबित हुए हैं। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले कुछ समय से काफी विकेट निकाले हैं। आईपीएल में अर्शदीप सिंह का जलवा कैसा रहा है ये किसी से छुपा नहीं है। पंजाब किंग्स के इस स्टार तेज गेंदबाज ने इस टीम के लिए पिछले कुछ साल से लगातार कमाल किया है और वो अब टीम के मोस्ट विकेट टेकर बन गए हैं। अर्शदीप सिंह ने 2019 से अब तक 72 मैचों में सबसे ज्यादा 86 विकेट झटके हैं।