3 गेंदबाज जिन्होंने T20 इतिहास में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, राशिद खान ने की ड्वेन ब्रावो की बराबरी

राशिद खान और ड्वेन ब्रावो (Photo Credit_Getty)
राशिद खान और ड्वेन ब्रावो (Photo Credit_Getty)

Most Wickets in T20 Cricket : टी20 फॉर्मेट वर्ल्ड क्रिकेट में वो फॉर्मेट है, जहां बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले देखने को मिलती है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों ने एकतरफा डोमिनेट किया है। लेकिन टी20 क्रिकेट में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं। जिन्होंने अपनी खास पहचान बनायी है। इस फॉर्मेट के कुछ खास और बेहतरीन गेंदबाजों में एक नाम अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज राशिद खान का रहा है।

Ad

अफगान सुपरस्टार राशिद खान ने टी20 फॉर्मेट में जबरदस्त गेंदबाजी का नमूना पेश किया है। उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे बड़े विकेट टेकर के रूप में खुद को साबित किया है। जहां उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 गेंदबाज जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट।

3.सुनील नरेन (वेस्टइंडीज)- 573 विकेट

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन एक गजब के गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ना सही, लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में अलग-अलग टी20 लीग में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक के रूप में जगह बनायी। सुनील नरेन की बात करें तो उन्होंने अब तक 534 मैच खेले हैं। जिसमें 524 पारियों में 573 विकेट झटके हैं। वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

2.ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)- 631 विकेट

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो एक बल्लेबाज से ज्यादा अपनी गेंदबाजी के लिए याद किए जाते हैं। इस कैरेबियाई दिग्गज ने टी20 फॉर्मेट में अपनी बॉलिंग से खासा प्रभाव छोड़ा है। उनके पास वैरिएशन के साथ विकेट निकालने का कौशल उन्हें सबसे कामयाब गेंदबाज बनाता है। ड्वेन ब्रावो ने इस फॉर्मेट में 2006 से 2024 तक 582 मैचों की 546 पारियों में 631 विकेट अपने नाम किए।

1.राशिद खान (अफगानिस्तान)- 631 विकेट

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मिस्ट्री मेन राशिद खान को कौन नहीं जानता है? इस अफगानी खिलाड़ी ने अपनी फिरकी के कमाल से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है। राशिद खान ने टी20 फॉर्मेट में दुनियाभर की अलग-अलग लीग में विकेट का अंबार लगाया है। उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 2015 से अब तक 460 मैच खेले। जिसमें 456 पारियों में 631 विकेट लेकर इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications