3 बदलाव जो भारतीय टीम सुपर 8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ कर सकती है

भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला सुपर 8 मैच खेलना है
भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला सुपर 8 मैच खेलना है

3 changes in Indian Team against Afghanistan: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है। इस स्टेज में उन्हें अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेलना है। मैच में परिस्थितियों के अनुसार भारत की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव हो सकते हैं, जिसके संकेत कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबलों के दौरान भी दिए थे।

Ad

बारबाडोस स्थित ब्रिजटाउन के केनसिंग्टन ओवल की पिच काफी संतुलित पिच है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को एक तरह की मदद देती है। यहां पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 160 के आसपास है, जो यह दर्शाता है कि यह एक संतुलित पिच है जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों देखने लायक रहेगी। इसीलिए, भारतीय टीम इस मैदान की परिस्थितियों और खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए अपनी प्लेइंग XI में कुछ बदलाव जरूर कर सकती है। ऐसे ही 3 बदलाव का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

ये 3 बदलाव भारत प्लेइंग XI में अफगानिस्तान के खिलाफ कर सकता है

1. ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम के ओपनर के रूप में दिख रहे हैं। बतौर ओपनर कोहली ने इस संस्करण 3 मैचों में सिर्फ 5 रन बनाए हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है और विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

इसके साथ ही साथ जायसवाल की प्लेइंग XI में एंट्री होने से रविंद्र जडेजा को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि ग्रुप स्टेज में वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में फ्लॉप दिखे हैं। वहीं, उनकी गेंदबाजी का ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं किया गया है। ऐसे में भारत अपनी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकता है।

2. मुख्य स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी प्लेइंग XI में अब तक 4 ऑलराउंडर रखे, जिसके चलते कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिली। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम न्यूयॉर्क की कठिन पिचों पर बल्लेबाजी में गहराई चाहती थी। लेकिन वेस्टइंडीज की पिचों पर उन्हें अच्छे स्पिन गेंदबाज चाहिए, ऐसे में कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।

1. मोहम्मद सिराज हो सकते हैं बाहर

बारबाडोस के मैदान की पिच पर विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों की काफी जरूरत पड़ेगी, क्योंकि यदि बीच के ओवरों में कमजोर गेंदबाजी हुई तो दूसरी टीम बड़े आराम से 180 से ज्यादा का स्कोर बना लेगी। ऐसी स्थिति में कुलदीप यादव की प्लेइंग XI में एंट्री से भारत को फायदा होगा लेकिन उसके लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की छुट्टी भी हो सकती है।

हालांकि, भारत के पास हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं। हार्दिक का हालिया गेंदबाजी प्रदर्शन शानदार रहा है और जरूरत पड़ने पर शिवम भी गेंदबाजी में योगदान दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications