IPL 2025: 3 बड़े बदलाव जो गुजरात टाइटंस KKR के खिलाफ मैच के लिए अपनी Playing 11 में कर सकती है

आईपीएल 2025 में केकेआर की टीम (Image credits: IPLt20)
आईपीएल 2025 में केकेआर की टीम (Image credits: IPLt20)

3 Changes KKR Need To Adapt Beat GT In IPL 2025: आईपीएल 2025 का सफर अब अपनी मंजिल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लीग स्टेज के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आज गुजरात टाइटंस से होने जा रही है। मुल्लांपुर में 15 अप्रैल को पिछले मैच में कोलकाता को पंजाब से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

Ad

कोलकाता की टीम लगभग एक हफ्ते बाद मैदान पर उतरने जा रही है। दूसरी तरफ इस सीजन में गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में है और पॉइंट्स टेबल में सबसे सफल टीम बनी हुई है। अब सीजन में बने रहने के लिए आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जीत काफी अहम होगी।

अब हम आपको बताने जा रहे कि कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले अपनी टीम में बदलाव करने होंगे।

3.रमनदीप सिंह की जगह अनुकूल रॉय

केकेआर की टीम में रमनदीप की अहमियत सभी जानते हैं, लेकिन सीजन में केकेआर ने उसका सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया है। रमनदीप की जगह बल्लेबाजी या गेंदबाजी में कोई अतिरिक्त खिलाड़ी को टीम में शामिल में किया जा सकता है। अब टीम तीसरे स्पिनर के रूप में अनुकूल रॉय को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। अगर डिफेंडिंग चैंपियन को पिच उनके अनुसार मिलती है तो तीसरे स्पिनर का दांव केकेआर के लिए सफल साबित हो सकता है। 4 ओवरसीज प्लेयर के नियम के तहत केकेआर बाकी खिलाड़ियों को टीम से बाहर करके मोईन अली को शामिल नहीं कर सकती और ऐसे में अनुकूल रॉय एक अच्छा ऑप्शन हैं।

Ad

2.आंद्रे रसेल की जगह रोवमैन पॉवेल

आंद्रे रसेल का केकेआर ने इस सीजन में सही उपयोग नहीं किया है। रसेल टीम के लिए वैसे काम नहीं कर पाए जैसे उनका होना चाहिए। एक मैच के लिए टीम को रसेल की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहिए। वेस्टइंडीज के कप्तानी छोड़ने के बाद पॉवेल ने ऑलराउंडर ने आईएलटी20 2025 में विजेता टीम दुबई कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 145.32 की स्ट्राइक रेट से आठ पारियों में 202 रन बनाए। केकेआर के पास पहले ही 5 शानदार गेंदबाज हैं। ऐसे में पॉवेल एक अतिरिक्त ऑप्शन बन सकते हैं।

1. क्विंटन डी कॉक की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज

केकेआर का आईपीएल 2025 में विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक को चुनना कोई अजीब बात नहीं है। केकेआर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को बेंच पर बैठाया है। क्विंटन डी कॉक ने 23.83 की औसत से सात पारियों में केवल 143 रन बनाए है। क्विंटन डी कॉक की जगह रहमानुल्लाह को टीम में शामिल करने का सही समय है। अब डी कॉक के खराब स्कोर को देखते हुए उनके पास एक ऑप्शन है। पिछले सीजन के अंत में साल्ट की अनुपस्थिति में अफगानिस्तान के विकेटकीपर ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि ILT20 2025 और SA20 2025 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications