3 cricketers Find true love on social media: कहावत है कि प्यार कभी भी किसी से भी हो सकता है। प्यार की ना ही कोई उम्र होती है ना ही कोई जाति वो तो हो ही जाता है। यह कहावत भारतीय क्रिकेटर्स के साथ- साथ विदेशी क्रिकेटर्स पर भी फिट बैठती है। क्रिकेटर्स के अफेयर हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं, कुछ क्रिकेटर्स ऐसे है जिन्हे अपना सच्चा प्यार हमेशा के लिए मिला, वहीं कुछ का प्यार सिर्फ सुर्खियों तक ही सीमित रह गया। किसी को बचपन के दोस्त में अपना सच्चा प्यार मिला तो किसी ने अपनी कजिन बहन को ही अपना हमसफर बना लिया।इसी कड़ी में आज आपको ऐसे क्रिकेटर्स की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे, जिन्हें सोशल मीडिया पर अपना सच्चा प्यार मिला। किसी की फेसबुक तो किसी की यूट्यूब से लव स्टोरी शुरु हुई, इस लिस्ट में एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर की, इनकी लव स्टोरी ट्विटर से शुरु हुई थी।3.डेविड वॉर्नर और कैंडिस वॉर्नर की लव स्टोरीडेविड वॉर्नर और कैंडिस की लव स्टोरी सोशल मीडिया से शुरू हुई थी। इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलने के दौरान ट्विटर पर कैंडिस ने डेविड को मैसेज भेजा था। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और 4 अप्रैल, 2015 को उन्होंने शादी की थी। View this post on Instagram Instagram Post2.संजू सैमसन और चारुलता की लव स्टोरीभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन और चारुलता की लव स्टोरी की शुरुआत सोशल मीडिया पर हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो संजू और चारुलता की मुलाकात तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज में हुई थी। इस मुलाकात के बाद संजू ने अगस्त, 2012 में चारुलता को फेसबुक पर मैसेज किया था। इस मैसेज के बाद ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी।1.युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरीभारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को सोशल मीडिया पर अपना सच्चा प्यार मिला था। युजी की वाइफ धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर है, जिसकी वजह से वह यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल ने यूट्यूब पर धनश्री के डांस वीडियो को देखा था। पहली नजर में ही युजी धनश्री पर अपना दिल हार गए थे।