क्रिकेटरों का अपने फैंस के साथ जुड़े रहना काफी अहम होता है। आज के मॉर्डन युग में ज्यादातर क्रिकेटर विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से अपने फैंस से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं। लेकिन कभी-कभी इन क्रिकेटरों को अपनी लोकप्रियता का खामियाजा भी उठाना पड़ता है, क्योंकि फैंस सोशल मीडिया पर मजाक भी कर जाते हैं।हालांकि इन क्रिकेटरों की सबसे खास बात ये है कि ये तुरंत बेहतरीन तरीके से उस मजाक का उत्तर दे देते हैं और ये काफी गुदगुदाने वाले किस्से होते हैं। इनमें से पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लगातार ट्विटर पर सक्रिय हैं। ट्विटर पर उनके कमेंट ना केवल व्यंग्यात्मक होते हैं, बल्कि बहुत मजेदार और दिलचस्प होते हैं। किसी भी मुद्दे पर सहवाग व्यंगात्मक तरीके से ट्वीट करने में देर नहीं करते हैं। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में कई और क्रिकेटर भी हैं जो ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहते हैं और अपने मजेदार कमेंट्स से सबको गुदगुदाते हैं।आइए आपको बताते हैं 3 ऐसे ही क्रिकेटरों के बारे में जो सोशल मीडिया पर सहवाग को अच्छी टक्कर दे सकते हैं।3 ऐसे क्रिकेटर जो सोशल मीडिया पर वीरेंदर सहवाग को दे सकते हैं टक्कर1.जेम्स नीशम (न्यूजीलैंड)Super Smash Elimination Final - Canterbury Kings v Wellington Firebirdsजेम्स नीशम न्यूजीलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पर्दापण मैच में ही नीशम ने नंबर 8 पर ब्ल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया था। नीशम ने उस मैच की दूसरी पारी में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे। ऐसा करने वाले वो पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बने थे।मैदान के साथ ही नीशम ट्विटर पर भी खूब सक्रिय रहते हैं और हर मुद्दे पर ट्वीट करते रहते हैं। नीशम के ट्वीट काफी मजेदार होते हैं। जिसे पढ़ने में काफी मजा आता है। उनके मन में जो आता है वो सोशल मीडिया पर उसे कह देते हैं, फिर चाहे उसकी कितनी ही आलोचना हो। ऐसा ही उनका एक ट्वीट उस समय आया था जब न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर थी। सितंबर 2016 में जब कीवी टीम कानपुर टेस्ट के लिए कानपुर गई तो वहां की खस्ताहाल सड़कों पर उन्होंने ट्वीट किया था।If Kanpur roads were a person they'd be Donald Trump.— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) September 27, 2016इसके अलावा जिमी नीशम ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब भी काफी मजेदार अंदाज में देते हैं। निश्चित तौर पर सहवाग की तरह उनके भी ट्वीट काफी अलग होते हैं।