3 मौजूदा भारतीय बल्लेबाज जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज तक नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक या अर्धशतक

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Photo Credit_Getty)

3 Indian Batters Poor Performance In MCG : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच पूरे शबाब पर है। जहां दोनों ही टीमों के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच के बाद अब दोनों ही टीमें सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए तैयार है, जो 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने जा रहा है।

Ad

मेलबर्न के MCG में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम भी तैयार है। टीम इंडिया की मौजूदा बल्लेबाजी क्रम में कुछ बल्लेबाजों का इस मैदान में कमाल का रिकॉर्ड रहा है। लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जो इस मैदान में कभी कोई शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 मौजूदा भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने MCG में नहीं लगाया है कोई शतक या अर्धशतक।

Ad

3.केएल राहुल

भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल के लिए ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा अच्छा साबित हो रहा है। उन्होंने यहां पर कुछ बढ़िया पारी खेली है। जिसके बाद इस दौरे पर राहुल से आगे भी काफी उम्मीदें हैं। केएल राहुल अब 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न के उसी मैदान में उतरेंगे, जहां से उन्हें अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। राहुल अपने डेब्यू टेस्ट में MCG में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और सिर्फ 3 और 1 रन का स्कोर बना सके थे। इसके बाद वो करीब 10 साल बाद इस मैदान में फिर से खेलेंगे।

2.शुभमन गिल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब तो भारतीय टीम के लिए सबसे प्रमुख बल्लेबाज बन गए हैं। गिल समय के साथ भारत के लिए टेस्ट में एक अहम बल्लेबाज बनते जा रहे हैं। शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए साल 2020-21 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की है। जिसके बाद अब वो इस मैदान पर दूसरी बार खेलने उतरेंगे। MCG में उनका डेब्यू ठीक-ठाक रहा था, जहां उन्होंने 45 और 35* रन की पारी खेली थी। हालांकि वो अर्धशतक से चूक गए थे। वो यहां अब तक कोई शतक-अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।

1.ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का अब तक का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खास जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के अब तक के दौरों पर ऋषभ पंत का जलवा रहा है, लेकिन वो अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। पंत ने MCG में 2 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 39, 33 और 29 के स्कोर किए हैं। उनके बल्ले से पहली फिफ्टी या शतक का इंतजार है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications