भारतीय महिला टीम के द्वारा वनडे फॉर्मेट में बनाए गए 3 सबसे बड़े टोटल

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स (Photo Credit_X/@BCCIWomen)
भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स (Photo Credit_X/@BCCIWomen)

3 highest odi totals by India Women Cricket Team: भारतीय टीम का वर्ल्ड क्रिकेट में जो दबदबा देखने को मिल रहा है, उससे कोई अनजान नहीं हैं। भारत की पुरुष टीम जैसा दबदबा भले ही भारतीय महिला क्रिकेट का देखने को नहीं मिलता। लेकिन महिला टीम भी समय के साथ निखर रही है और बड़े-बड़े कीर्तिमान मैदान में स्थापित कर रही है।

Ad

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया, जहां आयरलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अपना सबसे बड़ा टोटल बनाते हुए 370 रन ठोके। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको इस आर्टिकल में महिला टीम के द्वारा बनाए गए 3 सबसे वनडे टोटल का जिक्र करने जा रहे हैं।

Ad

3. 358/5 बनाम वेस्टइंडीज (2024)

भारतीय टीम ने दिसंबर के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बनाए थे। इस मैच में भारत के लिए हरलीन देओल ने 103 गेंदों में 115 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा प्रतिका रावल ने 76, स्मृति मंधाना ने 53 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 52 रन बनाए थे।

2. 358/2 बनाम आयरलैंड (2017)

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर साल 2017 में टीम इंडिया ने चतुष्कोणीय सीरीज में हिस्सा लिया था। इस सीरीज के 8वें मैच में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 358 रनों का स्कोर खड़ा किया था। दीप्ति शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 160 गेंद में 188 रन बनाए थे, वहीं पूनम राउत ने 109 रन की पारी खेली थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 320 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी।

1. 370/5 बनाम आयरलैंड (2025)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजों ने आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ वनडे मैच में कमाल कर दिया। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए। इस दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतक लगाते हुए 102 रन की पारी खेली। तो वहीं हरलीन देओल ने 89, स्मृति मंधाना ने 73 और प्रतिका रावल ने 67 रन का योगदान दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications