भारतीय महिला टीम के लिए घरेलू वनडे में 3 सबसे बड़ी साझेदारी, स्मृति मंधाना-प्रतिका रावल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Neeraj
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने रचा इतिहास (photo credit- X/@BCCIWomen)
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने रचा इतिहास (photo credit- X/@BCCIWomen)

3 Highest partnership for India at home in WODIs: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी का कमाल लगातार जारी है। प्रतिका के भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से ही ओपनिंग साझेदारी कमाल की रही है। केवल छह पारियों में ही प्रतिका और मंधाना ने मिलकर 700 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी कर डाली है। इस दौरान चार बार इन दोनों ने शतकीय साझेदारी भी की है। आयरलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में दोनों ने पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए घरेलू वनडे मैच में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं भारत के लिए महिला वनडे में घरेलू मैदान पर खेले गए मैचों में तीन सबसे बड़ी साझेदारीयां कौन सी हैं।

Ad

#3 अंजुम चोपड़ा और अरुंधति किरकिरे (178 रन)

फरवरी 2004 में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर खेले गए अंतिम वनडे मैच में अंजुम चोपड़ा और अरुंधती किरकिरे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। 54 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 178 रनों की साझेदारी कर डाली थी। किरकिरे ने 106 और अंजुम ने 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह किसी भी विकेट के लिए भारत में खेले गए महिला वनडे मैचों में भारत की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

#2 हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स

आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला जमकर बोला था। 156 रनों की ओपनिंग साझेदारी होने के बाद इन दोनों ने मैच को काफी अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी कर डाली। इसी मैच में जेमिमा ने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी लगाया था और यह भारत के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज महिला वनडे शतक भी था। 89 रन बनाने वाले हरलीन अपना शतक चूक गई थीं।

#1 स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल

आयरलैंड के खिलाफ ही चल रही सीरीज के अंतिम मुकाबले में मंधाना और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी कर डाली। यह भारत में खेले गए वनडे मैचों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।

पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी भी विकेट के लिए घरेलू वनडे मैच में भारतीय महिला टीम के लिए 200 या उससे अधिक रनों की साझेदारी बनी है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications