भारत-साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच 5 मैचों टी-20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज की शुरुआत 9 जून को दिल्ली में हुए पहले टी20 मैच से हुई। उस मैच में साउथ अफ्रीका ने एक बड़ा लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को मात दे दी। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए, जिसे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने काफी आसानी से चेज़ कर लिया था। यह साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक की सबसे बड़ी टी20 रन चेज़ थी।
आइए हम आपको टी-20 इंटरनेशनल मैचों में साउथ अफ्रीका द्वारा किए गए सबसे बड़े सफल रन चेज़ के बारे में बताते हैं।
3 टी20 जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 200 या उससे ज्यादा रनों का पीछा करके मैच जीता:
#3 200 रन बनाम इंडिया - 2015

2015 में भारत दौर पर आए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपना पहला टी20 मैच धर्मशाला में खेला था। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 66 गेंदों में 106 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बना दिए और मैच अपने नाम कर लिया था।
#2 208 रन बनाम वेस्टइंडीज - 2007

इस लिस्ट में दूसरा मैच साल 2007 का है। पहले टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया था। उस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे। क्रिस गेल ने सिर्फ 57 गेंदों में 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 17.4 ओवर में ही 208 रन बनाकर मैच जीत लिया और एक रिकॉर्ड बना दिया था।
#1 212 रन बनाम इंडिया - 2022

इस लिस्ट में सबसे ऊपर हाल ही में हुआ भारत-साउथ अफ्रीका का मैच है। दक्षिण अफ्रीका के 2022 भारत दौरे का पहला टी-20 मैच दिल्ली में खेला गया था। उस मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। उसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना दिए और मैच अपने नाम कर लिया।