भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने में अब महज चंद घंटो का ही समय रह गया है। भारत ने टेस्ट मैच के एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है और ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने मैच के एक दिन पहले ही टीम की घोषणा कर दी हो। भारत ने पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ और ऋद्धिमान साहा पर भरोसा जताते हुए टीम में शामिल किया है , वहीँ गिल और ऋषभ पंत को अभी इंतजार करना होगा। भारत ने पिछली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर हराकर कब्ज़ा जमाया था। UPDATE🚨: Here’s #TeamIndia’s playing XI for the first Border-Gavaskar Test against Australia starting tomorrow in Adelaide. #AUSvIND pic.twitter.com/WbVRWrhqwi— BCCI (@BCCI) December 16, 2020भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इस दौरान दमदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बार बड़े स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी के आगे ये काम कभी आसान नहीं रहता लेकिन भारत ने इस काम को कई बार अंजाम दिया है। इस आर्टिकल में हम भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 3 सबसे बड़े स्कोर की चर्चा करने जा रहे हैं। भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 3 सबसे बड़े स्कोर #3 633/5 कोलकाता, 1998मोहम्मद अजहरुद्दीन साल 1998 में भारत दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के मैदान में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर के एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 233 रन पर सिमट गयी। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में भारत के सभी प्रमुख बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पांच विकेट खोकर 633 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत के लिए अजहरुद्दीन ने नाबाद 163 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इतने बड़े स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 181 रन पर सिमट गयी। भारत ने यह मैच एक पारी और 219 रन से जीत लिया।