AUS v IND - 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा 

कोरोना वायरस के कारण काफी समय तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दौरे पर है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल खेलकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। भारत इस दौरे पर 3 वनडे, 3T20I और 4 टेस्ट मैच खेलेगा। भारतीय टीम इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से सिडनी के मैदान में पहला वनडे मैच खेलकर करेगी। भारत के लिए इस दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में टीम के प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया हैं , वहीँ आईपीएल में शानदार खेल दिखने वाले खिलाड़ियों को मौका मिला हैं। दर्शकों को इन दोनों ही देशों के बीच एक कड़ी सीरीज देखने की उम्मीद होगी।

Ad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी वनडे सीरीज होती हैं तो दर्शकों को खासा मजा आता हैं क्योंकि दोनों ही देशों के पास कुछ कमाल के बल्लेबाज हैं। भारत के लिए इस दौरे पर सभी की नजरें एक बार फिर कप्तान कोहली, शिखर धवन और केएल राहुल पर होंगी। भारत ने इस दौरे पर कुछ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया हैं , जो अपनी बल्लेबाजी से टीम में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भी वनडे सीरीज होती हैं तो कुछ बल्लेबाजों ने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्राले के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं :

#3 विराट कोहली (1910 रन)

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद आता है और वो इस टीम के खिलाफ सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 मैच खेले है, इस दौरान विराट ने 54.57 के जबरदस्त औसत से 1910 रन बनाए हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक अपने वनडे करियर में 8 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं।

Ad

#2 रोहित शर्मा (2208 रन)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय टीम को इस दौरे पर टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा की कमी जरूर खलेगी। रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी पसंद है और उनका प्रदर्शन भी इस बात का सबूत है। रोहित इस टीम के खिलाफ वनडे में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित इस दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 मैचों में 2208 रन बनाये हैं और वो इस टीम के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का बल्लेबाजी औसत 61.33 का है।

Ad

#1 सचिन तेंदुलकर (3077 रन)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना सचिन को काफी रास आता था और उन्होंने मैदान में इस टीम के बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाजों के सामने रन बटोरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने 71 मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा 3077 रन बनाये हैं। इनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक और 15 अर्धशतक भी हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications