IND vs PAK: 3 भारतीय बल्लेबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लगा सकते हैं शतक

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को महामुकाबला होने वाला है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही है। यह मैच काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ था, क्योंकि इसमें दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स की भी नजर है। भारत ने टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर किया था, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में टीम इंडिया जीत की लय को कायम रखना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान जीत का स्वाद चखना चाहेगा।

Ad

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों में से शुभमन गिल ने जबरदस्त शतक जड़ा था, जबकि रोहित शर्मा ने भी अच्छी पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फैंस चाहेंगे कि भारतीय बल्लेबाज धमाल करते हुए शतक बनाएं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं जो भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शतक बना सकते हैं।

3. विराट कोहली

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम देखकर काफी लोगों को हैरानी हो सकती है, क्योंकि उनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है। इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि विराट का वनडे रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ बहुत ही शानदार है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 पारियों में 52.15 की औसत और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 678 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। बड़े टूर्नामेंट में विराट अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म दिखाते हैं, इसी वजह से उनके बल्ले से भी शतक आ सकता है।

Ad

2. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पिछली तीन पारियों में से दो में दिखाया है कि वह शायद अब फॉर्म में आ चुके हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ा था और फिर बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में 36 गेंदों में 41 रनों की अच्छी पारी खेली थी। रोहित अगर पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती ओवरों में नहीं आउट हुए तो फिर वह बाद में कमजोर गेंदबाजी आक्रमण का फायदा उठा सकते हैं और उनके बल्ले से शतक आ सकता है।

1. शुभमन गिल

आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं। गिल को वनडे फॉर्मेट काफी रास आता है और इसमें एक बार फिर उनके बल्ले से जबरदस्त पारियां देखने को मिल रही हैं। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 129 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और और आखिरी वनडे में भी शतक जड़ा था। ऐसे में गिल बेहद ही उम्दा फॉर्म में हैं और वह पाकिस्तान के खिलाफ जरूर अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। अगर गिल का बल्ला चला तो फिर एक और शतकीय पारी देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications