3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ठोका सबसे तेज टेस्ट पचासा

Photo Credit: BCCI Official Website
Photo Credit: BCCI Official Website

Yashasvi Jaiswal Completes Fifty in 30 Balls: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम के बल्लेबाजों का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 31 गेंद में अर्धशतक जमा दिया। भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले जायसवाल अब तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज पचासा ठोका है।

Ad

3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट में ठोका सबसे तेज पचासा

3. यशस्वी जायसवाल

बांग्लादेश के 233 रन के जवाब में जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी, तो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा और बाउंड्री के जरिए रन बटोरने शुरू कर दिए। इस दौरान जायसवाल ने महज 31 गेंदों का सामना करते हुए अपने 50 रन पूरे किए। जायसवाल ने 51 गेंद में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जायसवाल के अलावा शार्दुल ठाकुर भी 31 गेंद में अर्धशतक ठोक चुके हैं।

2. कपिल देव

कपिल देव भारत की ओर से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। कपिल देव भी तेज गति से रन बनाना पसंद करते थे और जिस दिन वो लय में होते थे, तो विरोधी गेंदबाजों का बच पाना मुश्किल होता था। 1982 में भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था, तब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला गया था। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने एक पारी और 86 रन से जीता था, लेकिन कपिल देव अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दिल जीतने में सफल रहे थे। भारत की पहली पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

1. ऋषभ पंत

भारत की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 28 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इस मुकाबले को भारत ने 238 रन से जीता था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications